ट्रेनों की टिकट बुक करना एक बड़ा ही मुश्किल काम होता है। खासकर तब, जब आपको जल्दबाजी में कहीं जाना हो। कई लोग टिकट लेने के लिए रेलवे एजेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन इसमें सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि एजेंट्स टिकट के एवज में ग्राहकों से अपने मन-मुताबिक पैसे ऐंठ लेते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप खुद से ही टिकट काट लें। इससे आपको टिकट भी मिल जाएगा और पैसों की भी बचत होगी, जो आप एजेंट को दे रहे थे। अगर आपको ऑनलाइन टिकट बुक करनी है तो इंडियन रेलवे केटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी का वेब पोर्टल आपके लिए मददगार हो सकता है। आईआरसीटीसी का एप भी उपलब्ध है, जिसपर यात्रियों को ट्रेन की टिकट बुक करने की सुविधा दी गई है। आप चाहें तो पेटीएम, मेक माय ट्रिप और रेलयात्री जैसे ऐग्रीगेटर द्वारा भी टिकट बुक करवा सकते हैं। आइए जानते हैं कि स्मार्टफोन से टिकट बुक करने के आसान तरीके के बारे में...
सबसे पहले तो गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और आईआरसीटीसी का मोबाइल एप IRCTC Rail Connect डाउनलोड करें और उसे अपने स्मार्टफोन में इन्स्टॉल कर लें। अब वहां रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें और होम पेज पर दिख रहे Plan My Bookings पर क्लिक करें। फिर उसमें कहां जाना है और कहां से जाना है, यानी प्रस्थान स्टेशन और गंतव्य स्टेशन के बारे में जानकारी भरें और साथ ही यात्रा की तारीख भी भरें। इसके बाद Search Trains पर क्लिक कर दें।
सर्च ट्रेन पर क्लिक करते ही आपके सामने ट्रेनों की एक लिस्ट आ जाएगी। अब आप अपनी सहूलियत यानी टाइम-टेबल, किराया और सीट उपलब्धता के आधार पर उसमें से कोई भी ट्रेन और क्लास सेलेक्ट कर लें। स्लीपर और एसी, दोनों के लिए सीटों की उपलब्धता अलग-अलग होती है।
एक बार जब आप ट्रेन और श्रेणी का चयन कर लेंगे तो उसके बाद पैसेंजर डीटेल्स (Passenger Details) पर क्लिक करें और उसमें नाम, उम्र और लिंग आदि के बारे में जानकारी भरें। आपसे वहां गंतव्य स्थान का पता भी पूछा जाता है, यानी जहां आप जा रहे हैं, वहां के एड्रेस की जानकारी भी आपको देनी पड़ेगी। सभी जानकारी दे देने के बाद चेक बॉक्स में accept the terms and conditions पर क्लिक करें और उसके बाद Review Journey Details पर क्लिक करके आप अपने द्वारा दिए गए पैसेंजर डीटेल्स को दोबारा जांच लें कि सही है या नहीं। अगर आप जानकारी से संतुष्ट हैं तो पेज पर सबसे नीचे दिए गए कैप्चा को भरें और Proceed to Pay पर क्लिक कर दें।
आप अपने टिकट के एवज में पेमेंट के लिए मोबाइल वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपका टिकट आसानी से कट जाएगा। आप अपनी बुक की गई टिकट को ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में देख सकते हैं। आप इस प्रक्रिया से आसानी से तत्काल टिकट भी काट सकते हैं।