इस आर्टिकल में हम Free Fire में Codashop वेबसाइट का उपयोग करके इन-गेम करेंसी डायमंड्स को कैसे परचेस कर सकते हैं। खिलाड़ियों को पूरी जानकारी बताने वाले हैं जिसे ध्यान से पढ़े।
Free Fire दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर 1+ बिलियन खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है। मौजूदा समय में Garena खिलाड़ियों के लिए OB30 अपडेट लाने वाला है। इस अपडेट में प्लेयर्स को बेहतरीन और ताकतवत फीचर्स मिलने वाले हैं। एडवांस सर्वर के मुताबिक प्लेयर्स के लिए इन-गेम सबसे ताकतवर कैरेक्टर, पेट, और लॉन्ग रेंज के लिए स्नाइपर गन शामिल होने वाली है।
प्लेयर्स इन सभी आइटम की स्किन और फीचर्स को खरीदने के लिए डायमंड्स का उपयोग करता है। गेम की करेंसी डायमंड्स और गोल्ड कोइंस है। प्लेयर्स भारतीय पैसे खर्च करके डायमंड्स खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खिलाड़ियों के लिए डायमंड्स का टॉप-अप करने की ढेर सारी वेबसाइट है। लेकिन, खिलाड़ियों के लिए इस कंटेंट में हम Codashop से डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं बताने वाले हैं।
- Free Fire और BGMI दोनों बैटल रॉयल गेम के डेवलपर्स ने लाखों अकाउंट किये बैन जानिए डिटेल्स
Free Fire में Codashop वेबसाइट का उपयोग कैसे करें?
Codashop दुनिया की सबसे प्रसिद्व वेबसाइट है। इस वेबसाइट का उपयोग डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए लाखों लोगों के द्वारा उपयोग किया जाता है। भारतीय प्लेयर्स भुगतान करने के लिए फोनपे, पेटीएम और नेटबैंकिंग आदि। खिलाड़ियों के लिए इस वेबसाइट पर डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए बेहद सारे ऑप्शन है। नीचे मौजूद पॉइंट को फॉलो करके करेंसी खरीद सकते हैं:
#1:- अपने गेमिंग डिवाइस में Codashop की ऑफिसियल वेबसाइट को खोलना पड़ेगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां टच करें।
#2:- उसके बाद ऑफिसियल पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा। Free Fire ऐप पर तक करें।
#3:- उसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में प्लेयर ID डालकर अपने पसंदीदा ऑप्शन को टच करके कीमत के अनुसार भुगतान करें।
#4:- भुगतान होने के बाद डायमंड्स अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
- Free Fire में 'BLADEBILL SOARER' बंडल कैसे प्राप्त करें?