एड्स से पीड़ित उन मरीजों को ढूंढने में काफी बड़ी कामयाबी मिल गई है जो दवा लेकर जाने के बाद लंबे समय तक गायब हो जाते हैं। ऐसे मरीजों को अब सिर्फ एक क्लिक पर ढूंढ निकाला गया है। ऐसा जिला अस्पताल स्थित एंटीरेटरो वायरल ट्रीटमेंट सेंटर के ऑनलाइन होने से संभव हो गया।
मुरादाबाद के एआरटी सेंटर पर एड्स का इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या चार हजार से ऊपर पहुंच जाने के कारण सभी मरीजों के रिकार्ड को मेंटेन करना चुनौतीपूर्ण हो गया। कुछ अरसा पहले मरीजों के इलाज से संबंधित जानकारी ऑनलाइन फीड करने की व्यवस्था लागू की गई। स्टाफ को इसके लिए कंप्यूटर मुहैया करा दिए गए। एआरटी सेंटर के काउंसलर रत्नेश शर्मा, पूनम वर्मा ने बताया कि हर मरीज की डिटेल ऑनलाइन फीड किए जाने की व्यवस्था से कार्य थोड़ा बढ़ गया लेकिन, इसके चलते समय से दोबारा दवा लेने नहीं आने वाले मरीजों को ढूंढकर उनसे संपर्क करना आसान हो गया। ऐसे कई मरीजों को एक क्लिक पर सर्च करके उन्हें फोन किया गया। वह सेंटर पर उपस्थित हुए। जांच के बाद उन्हें दूसरी बार की दवा दी गई।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com