2999 रुपये में आया Realme Band 2, महंगे फिटनेस बैंड की खूबियों से है लैस

Realme ने अपना लेटेस्ट फिटनेस बैंड Realme Band 2 पेश किया है. इसमें बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. यह पिछले साल आये Realme Band के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है.

रियलमी का यह बैंड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर से लैस है. कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को इस नये बैंड में 12 दिन तक की बैटरी मिलेगी. यह वॉटर रेसिस्टेंट भी है.
Realme Band 2 की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है और इसे 27 सितंबर से फ्लिपकार्ट, रियलमी की साइट, ऑफलाइन स्टोर के जरिये खरीदा जा सकेगा. यह ब्लैक कलर में मिलेगा.
Realme Band 2 में 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट वाली 1.4 इंच की डिस्प्ले, 50 डायल फेसेज दिये गए हैं, जिन्हें आप अपनी किसी तस्वीर के साथ भी कस्टमाइज कर सकते हैं.
Realme Band 2 को 18mm के यूनिवर्सल स्ट्रैप के साथ लाया गया है. इसमें हर्ट रेट मॉनिटर करने के लिए GH3011 सेंसर दिया गया है. इसे रियलमी लिंक ऐप से भी यूज कर सकेंगे.
Realme Band 2 स्लीप क्वॉलिटी की जानकारी भी देता है. इसमें 90 स्पोर्ट्स मोड्स दिये गए हैं. कंपनी का दावा है कि यह बैंड 50 मीटर गहरे पानी में भी जाने पर खराब नहीं होगा.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1 दिया गया है. इसमें 204mAh की बैटरी मिलती है जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 12 दिनों का बैकअप देगी.

अन्य समाचार