WhatsApp की एक Setting बदल कर बचा सकते हैं स्टोरेज और मोबाइल डेटा! जानें तरीका

वॉट्सऐप (WhatsApp) बहुत सारे मीडिया कंट्रोल के साथ आता है, जो यूज़र्स को अपने हिसाब से फोटोज, वीडियो और अन्य मल्टीमीडिया को कंट्रोल करने की अनुमति देता है. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूज़र्स को एक बार में सभी चैट के लिए ऑटो-डाउनलोड को बंद करने का ऑप्शन भी देता है. आमतौर पर वॉट्सऐप रिसीव होने वाली सभी फ़ोटो और वीडियो को डाउनलोड करता है और उन्हें फोन की गैलरी में सेव करता है. ये ना केवल आपके डेटा की खपत करता है बल्कि आपके फोन स्टोरेज को कम करने के साथ, आपके फोन को भर देता है.

इसके अलावा, वॉट्सऐप के पास एक विकल्प भी है जिसे मीडिया विजिबिलिटी कहा जाता है. इस ऑप्शन को बंद करने के साथ ही आपके फोन पर ऑटोमैटिक फोटो और वीडियोज़ डाउनलोड होना बंद हो जाएंगे. आइए जानते हैं वॉट्सऐप पर मीडिया सेटिंग्स को कैसे मैनेज करें.
ज़रूरी बातें > वॉट्सऐप का नया वर्जन होना चाहिए.
> वॉट्सऐप का एक्टिव अकाउंट होना चाहिए.
वॉट्सऐप पर ऑटो-डाउनलोड को कैसे बंद करें
1- वॉट्सऐप खोलें और ऊपर दाईं ओर थ्री डॉट्स पर टैप करके सेटिंग्स में जाएं
2- स्टोरेज एंड डेटा पर टैप करें और मीडिया ऑटो-डाउनलोड सेक्शन में जाएं.
3- यहां करें ये बदलाव
-मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते समय — सभी बॉक्स अनचेक करें
-Wifi से कनेक्ट होने पर — सभी बॉक्स अनचेक करें.
-रोमिंग के समय — सभी बॉक्स को अनचेक करें
-सभी चैट के लिए मीडिया विजिबिलिटी को कैसे बंद करें
-सेटिंग पर जाएं -> चैट्स -> मीडिया विजिबिलिटी और इसे ऑफ कर दें.
-पर्सनल चैट के लिए मीडिया विजिबिलिटी को कैसे बंद करें.
-वो चैट खोलें जिसके लिए आप मीडिया विजिबिलिटी को बंद करना चाहते हैं और ऊपर से चैट के नाम पर टैप करें. मीडिया विजिबिलिटी को सर्च करें और इसे बंद कर दें.

अन्य समाचार