Sony ने भारत में लॉन्च किया 12 लाख का टीवी, जानिए क्या है इतने महंगे TV की खासियत?

सोनी (Sony) ने भारत में सबसे महंगा टीवी लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 12,99,990 रुपए है। इस खास टेलिविजन का नाम Bravia XR Master Series 85Z9J 8K है। बड़े स्क्रीन वाले एलईडी का रिजॉल्यूशन 7,680*4,320 पिक्सल है। जो एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर और सोनी एक्सआर कॉग्निटिव प्रोसेसर पर चलता है। इस महंगे टीवी को सोनी रिटेल स्टोर, ऑनलाइन स्टोर, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से बेचा जाएगा।

एक्सआर कॉग्निटिव प्रोसेसर का सपोर्ट
सोनी का नया टीवी 8K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। जो यूजर्स के व्यूइंग एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा। एलईडी में डॉल्बी विजन फॉर्मेट और एचडीआर सपोर्ट दिया गया है। वहीं टीवी गूगल इंटरफेस के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी पर रन करता है। यह क्रोमकास्ट और एप्पल एयरप्ले को सपोर्ट भी करता है। Bravia में एक्सआर कॉग्निटिव प्रोसेसर दिया गया है।
टीवी में 10 स्पीकर्स
Bravia XR Master Series 85Z9J के टीवी में 10 स्पीकर्स दिए गए हैं। जिसनें 85W का आउटपुट मिलेगा। इस स्पीकर में दो मिड-रेंज ड्राइवर, चार ट्वीटर और सबवूफर दिए गए हैं। यह डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ आता है। एलईडी में 16जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। वहीं टीवी लोकल डिमिंग और अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन पर 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।
सबसे महंगा टीवी
सोनी Bravia XR Master Series 85Z9J 8K एलईडी टीवी की कीमत 12,99,900 यानी 12 लाख, 99 हजार, 990 रुपए है। यह अभी तक भारत का सबसे महंगा टीवी है। सोनी का 8K ऑप्शन में Samsung, LG और Hisense से मुकाबला है।

अन्य समाचार