जानना जरूरी: आपके पीठ पीछे आपके मोबाइल में किसने क्या किया यूज? ये है जानने का आसान तरीका

अगर कहा जाए कि आज का दौर मोबाइल फोन का है, तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा। हर किसी के हाथ में आपको मोबाइल नजर आ जाएगा, फिर चाहे वो बच्चे हों या फिर बुजुर्ग। मोबाइन फोन ने दूर रहते हुए भी लोगों को पास लाने का काम किया है। विदेश में बैठे शख्स से कुछ बटन दबाकर मिनटों में बात हो जाती है। लड़के, लड़कियां, हर कोई आजकल मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है। कॉल करना, अच्छी तस्वीरें निकालना, वीडियो बनाना, पढ़ाई करना, फिल्म देखना, अपने बैंक का काम करना आदि बहुत कुछ आजकल मोबाइल फोन पर ही हो रहा है। ऐसे में मोबाइल को गलत हाथों से बचाकर भी रखना जरूरी है। सोचिए कि अगर आपके पीठ पीछे आपका कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है, तो आपको कैसे पता चलेगा? अगर आप सोच रहे हैं कि इसका पता तो नही चल पाएगा, तो यहां आपको बता दें कि इस बारे में आपको पता चल जाएगा। तो चलिए जानते हैं कैसे।

ऐसे लगा सकते हैं पता:- -दरअसल, अगर आपके पीठ पीछे या आपके सामने आपका कोई भी मोबाइल यूज करता है, तो आप इसका पता एक सीक्रेट कोड के जरिए लगा सकते है।
-आपको करना ये है कि सबसे पहले अपना एंड्रॉयड मोबाइल फोन लेना है और फिर उसके डायलर पर जाना है। -डायलर पर आपको *#*#4636#*#* डायल करना है, जिसके बाद एक मेन्यू खुलेगा जिसे टेस्टिंग कहते हैं।
-इसके बाद आपको इस सेटिंग के उपयोग सांख्यिकी यानी Usage Statistics पर जाना है। -यहां पर आपको एक लिस्ट दिखेगी, जिसमें कई ऐप नजर आएंगी और ये वही ऐप हैं जो आपके फोन में यूज की गई है।
-आप इसे शॉर्ट करके लास्ट टाइम यूज्ड ऐप करके ये देख सकते हैं कि आखिरी ऐप क्या खोली गई थी। साथ ही आप ये भी यहां जान सकते हैं कि उसने कितनी देर यूज किया है।

अन्य समाचार