4,500mAh बैटरी के साथ 27 सितंबर को आ रहा Xiaomi का एक और नया स्मार्टफोन, जानें संभावित फीचर्स

नई दिल्ली। Xiaomi 27 सितंबर, यानी सोमवार को एक इवेंट का आयोजन कर रही है। इस इवेंट में कंपनी अपने लेटेस्ट Xiaomi CIVI स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। कंपनी पिछले कुछ दिनों से इस फोन के फीचर्स को ऑफिशियली टीज कर रही है। अब कंपनी ने जारी किये गए लेटेस्ट टीजर में चिपसेट और बैटरी क्षमता का खुलासा किया है।

Xiaomi के आधिकारिक Weibo अकाउंट के अनुसार, शाओमी CIVI स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि कंपनी Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन और अन्य ब्रांडों के कई अन्य मिड-रेंज स्मार्टफोन में इसी चिपसेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। स्मार्टफोन की मोटाई 6.98 मिलीमीटर और वजन 166 ग्राम है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो Xiaomi की तरफ से नई Civi सीरीज के तहत कई सारे मॉडल्स को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में कब तक लॉन्च किया जायेगा इसका खुलासा नहीं हुआ है।
Redmi 9 Activ Specifications
अमेज़न लिस्टिंग के मुताबिक,Redmi 9 एक्टिव एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ आता है। इसे दो मेमोरी विकल्पों में पेश किया गया है, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, यह Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित MIUI 12 पर काम करेगा। इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.53-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले और LED फ्लैश के साथ डुअल-कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा शामिल किया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी विकल्प यूएसबी टाइप-सी समर्थन, 3.5 मिमी हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल किये गए हैं।

अन्य समाचार