iPhone 13: भारत में एक औसत कमाने वाले को खरीदने के लिए तीन महीने करना होगा काम, जानिए बाकी देशों में क्या है स्थिति

विस्तार

एपल का नया स्मार्टफोन आईफोन 13 बाजार में आ गया है। हर साल की तरह इस साल भी सबसे ज्यादा चर्चा इसकी जिस खूबी की है वह है इसकी कीमत। हालांकि, एपल ने इसकी कीमत आईफोन 12 सीरीज के मॉडल के लगभग बराबर रख कर इसे कम करने की कोशिश की थी। फिर भी, इस स्मार्टफोन की कीमत अभी भी काफी ज्यादा है और ऐसे लोगों के लिए बहुत अधिक है जो फोन पर इतना पैसा खर्च नहीं करना चाहते। अभी भी ऐसे लोगों की पहुंच से बाहर है। भारत में आईफोन 13 के बेस मॉडल (128 जीबी) की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है। इस सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल आईफोन 13 मिनी है, जिसके 128 जीबी वैरिएंट को खरीदने के लिए 69,900 रुपये चुकाने पड़ेंगे। ऐसे में साफ है कि भारत में एक औसत स्मार्टफोन उपभोक्ता के हिसाब से ये कीमत काफी अधिक है, जहां अधिकांश लोग इतना महंगा फोन खरीदना नहीं चाहते हैं और 15 हजार रुपये की कीमत के आसपास ही कोई स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं।
हर देश में आईफोन इतना महंगा नहीं हालांकि, हर देश में स्थिति ऐसी नहीं है। इसका एक कारण यह है कि नए आईफोन की कीमत अलग-अलग देशों में अलग-अलग रखी गई है। भारत उन देशों में आता है जहां आईफोन की कीमत सबसे ज्यादा है। इसके लिए अधिक आयात कर को जिम्मेदार माना जाता है। ऐसे भी देश हैं जहां पर आईफोन को कहीं कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। उदाहरण के तौर पर आईफोन 13 के बेस मॉडल की अमेरिका में कीमत 799 डॉलर यानी लगभग 59 हजार रुपये ही है।लेकिन, अमेरिका जैसे देशों में आईफोन सस्ते होने का एक और कारण भी है। यह कारण है उनके नागरिकों की औसत कमाई। एक नई रिपोर्ट में नए आईफोन की कीमतों को देखते हुए विभिन्न देशों में लोगों की औसत कमाई की तुलना की गई है। इस रिपोर्ट का डाटा काफी रोचक है। यह रिपोर्ट बताती है कि विभिन्न देशों में किसी व्यक्ति को नया आईफोन खरीदने के लिए कितने घंटे काम करना होगा। कुछ देशों में यह अवधि तीन दिन है तो कई जगह महीने से भी ज्यादा।
अमेरिका में छह घंटे का काम पर्याप्त यह मार्केट रिसर्च मनी सुपरमार्केट की ओर से की गई है। इसमें सामने आया है कि अमेरिका में औसत कमाई करने वाले एक व्यक्ति को नया आईफोन 13 खरीदने के लिए पैसा जुटाने के लिए 49.5 घंटे काम करना होगा। मान लिया जाए कि अगर एक व्यक्ति एक दिन में आठ घंटे की शिफ्ट करता है। तो ऐसे में अमेरिका में औसत कमाई करने वाला एक व्यक्ति करीब छह दिन काम करके आईफोन का नया मॉडल खरीद सकता है।लग्जमबर्ग, सिंगापुर, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग जैसे देशों में एक औसत कमाई करने वाले व्यक्ति को आईफोन 13 खरीदने के लिए पांच से आठ दिन तक काम करना होगा। यहां खास बात यह है कि सिंगापुर में औसत कमाई करने वाला एक व्यक्ति केवल 34.3 घंटे यानी करीब तीन दिन काम करके इतना पैसा जुटा सकता है कि वह नया आईफोन खरीद सके। हालांकि, इस रिपोर्ट में भारत की तस्वीर कुछ अलग ही दिखाई देती है।
भारत में कुछ इस तरह की है स्थिति इसके अनुसार भारत में औसत कमाई करने वाले एक व्यक्ति को नया आईफोन खरीदने के लिए 724.2 घंटे काम करना होगा। यह लगभग 30 दिन की अवधि है। आठ घंटे की दैनिक शिफ्ट मानी जाए तो भारत में आईफोन 13 खरीदने लायक पैसा जुटाने के लिए एक औसत कमाई करने वाले व्यक्ति को 30 दिन से कुछ ज्यादा काम करना होगा। उल्लेखनीय है कि विभिन्न आंकड़ों के अनुसार भारत में किसी व्यक्ति का औसत वेतन केवल 30 हजार रुपये के आसपास ही है।

अन्य समाचार