iPhone 13 सीरीज की शुरू हुई सेल, 6 हजार रुपये कैशबैक और खास ऑफर में मिलेगी 46 हजार रुपये तक की छूट

Apple iPhone 13 सीरीज की सेल आज से शुरू हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार हैंडसेट- iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च किया था। इन सभी स्मार्टफोन्स को अब रिटेल स्टोर्स के अलावा ऐपल के ऑनलाइन स्टोर और देश की मुख्य ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही जिन यूजर्स ने आईफोन 13 को प्री-बुक किया था उनके लिए कंपनी आज से डिवाइसेज की डिलीवरी भी शुरू कर रही है।

6 हजार रुपये का कैशबैक और 46,120 रुपये तक का ट्रेड-इन बोनस iPhone 13 सीरीज को कंपनी कई शानदार ऑफर के साथ खरीदने का मौका दे रही है। अगर आप ऐपल के ऑथोराइज्ड डीलर से आईफोन 13 या आईफोन 13 मिनी खरीदते हैं, तो आपको 6 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स पर आपको 5 हजार रुपये कैशबैक का फायदा होगा। कैशबैक पाने के लिए आपको HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। कंपनी की ट्रेड-इन स्कीम में आपको नए आईफोन पर 46,120 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। कंपनी आईफोन्स के अलावा सैमसंग और वनप्लस के स्मार्टफोन्स पर ट्रेड-इन बोनस ऑफर कर रही है। ट्रेड-इन बेनिफिट के बारे में ज्यादा जानकारी कंपनी की वेबसाइट से ली जा सकती है।
69,900 रुपये है iPhone 13 सीरीज की शुरुआती कीमत iPhone 13 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। यह कीमत फोन के 128जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। फोन का 256जीबी इंटरनल वेरियंट 89,900 और 512जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,09,900 का आता है। बात अगर iPhone 13 Pro की करें तो इसका 128जीबी वाला वेरियंट 1,19,900 रुपये, 256जीबी वाला वेरियंट 1,29,900 रुपये और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट 1,49,900 रुपये का आता है। फोन का टॉप एंड मॉडल यानी 1टीबी वाले वेरियंट की कीमत 1,69,900 रुपये है।
: WhatsApp का गजब फीचर, इंपोर्टेंट मेसेज को ऐसे करें 'सेव'
iPhone 13 Pro Max की बात करें तो इसके 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,29,900 रुपये और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,39,900 रुपये है। यह फोन 512जीबी और 1टीबी स्टोरेज में भी आता है। इसके 512जीबी वेरियंट के लिए आपको 1,59,900 रुपये और 1टीबी वेरियंट के लिए 1,79,900 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप iPhone 13 Mini लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के लिए 69,900 रुपये देने होंगे। वहीं, इसके 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 79,900 और 512जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 99,900 रुपये है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स आईफोन 13 सीरीज के सारे स्मार्टफोन A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आते हैं और ये iOS 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करते हैं। नए आईफोन्स में छोटा डिस्प्ले नॉच दिया गया है, जिसमें फेस आईडी मौजूद है। डिस्प्ले की बात करें तो आईफोन 13 और 13 प्रो में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले लगा है। वहीं, आईफोन 13 प्रो मैक्स 6.7 इंच और आईफोन 13 मिनी 5.4 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED पैनल के साथ आते हैं। सभी स्मार्टफोन्स में कंपनी प्रो मोशन टेक्नॉलजी ऑफर कर रही है, जो 120Hz तक का रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
: BSNL का यूजर्स को तोहफा! SMS का चार्ज किया बहुत सस्ता, लाया नए SMS Packs भी
फोटोग्राफी के लिए आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल शूटर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल शूटर भी दिया गया है। बात अगर आईफोन 13 और आईफोन 13 प्रो मैक्स की करें तो इसमें आपको इसी कैमरा सेटअप के साथ एक 12 मेगपिक्सल का टेलिफोट शूटर और एक LiDAR स्कैनर भी मिलेगा।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार