देशभर में कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 83 करोड़ 39 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। वैसे तो वैक्सीन लेने के लिए अब पहले से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ को ध्यान में रखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि पहले से स्लॉट बुक कर लेंगे तो कोई दिक्कत नहीं होगी। आप आराम से सेंटर पर जाकर टीका ले सकते हैं और भीड़ से भी बचे रहेंगे। कोविन पोर्टल पर अब तक करोड़ों लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और स्लॉट बुक करके वैक्सीन लगवा चुके हैं। आप चाहें तो इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की मदद से भी वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बेहद ही आसान से प्रोसेस को फॉलो करना है। चलिए जानते हैं कि व्हाट्सएप से कैसे वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है?
व्हाट्सएप से कैसे करें वैक्सीन का स्लॉट बुक?
पेटीएम से भी बुक कर सकते हैं स्लॉट
कोविन पोर्टल से कैसे बुक करें स्लॉट?