Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है, जिसमें 120hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है और यह तीन वेरियंट में आता है.
रियलमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसके साथ ही स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट मिलता है. कंपनी ने फास्ट चार्जिंग के लिए 65W का फास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है. आइये इस स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन और कीमत को जानते हैं.
Realme GT Neo 2 के स्पेसिफिकेशन
Realme GT Neo 2 में 6.2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. रिफ्रेश रेट की मदद से स्मार्टफोन गेमिंग एक्सपीरियंस और स्क्रॉलिंग को बेहतर करता है. इस डिस्प्ले में 1300 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. यह जिस्प्ले एचजीआर 10 प्लस सपोर्ट के साथ आती है.
Realme GT Neo 2 का प्रोसेसर और रैम
Realme GT Neo 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 870 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 12 जीबी तक रैम मिलती है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर काम करता है. रियलमी का यह फोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 65W का सुपर डार्ट चार्जर आता है.
Realme GT Neo 2 का कैमरा सेटअप
Realme GT Neo 2 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है. तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है. इस स्मार्टफोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है.
Realme GT Neo 2 की कीमत
Realme GT Neo 2 तीन वेरियंट में आता है. शुरुआती वेरियंट 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज का है, जिसकी कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,500 रुपये) है. जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 2,699 ( लगभग 30,800 रुपये) है, जबकि टॉप एंड वेरियंट में 12जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,200 रुपये) है.
सामने आया Google Pixel 6 Pro का हैंड्स-ऑन वीडियो, जानिए कैसा दिखता है मॉडल
10,000 रुपये से सस्ता रेडमी का ये स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें है 5000mAh की बैटरी, जानें और खूबियां