सावधान: एंड्रॉयड फोन यूजर्स पर मालवेयर का खतरा, एक चूक से खाली होगा खाता

विस्तार

एंड्रॉयड फोन पर बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर मालवेयर का खतरा मंडरा रहा है। साइबर सिक्योरिटी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने चेतावनी जारी कर कहा कि यह मालवेयर एंड्रॉयड फोन यूजर्स के ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ी जानकारी चुरा लेता है। हैकर्स इस मालवेयर से 27 से ज्यादा बैंकों के ग्राहकों को निशाना बना रहे हैं। नए एंड्रॉयड मोबाइल बैंकिंग मालवेयर को ड्रिनिक कहा जाता है। इसका प्रयोग पांच साल पहले होता था। इस बैंकिंग ट्रोजन के जरिये हैकर यूजर्स के फोन स्क्रीन पर निगरानी रखते हैं व बैंकिंग से जुड़ी गोपनीय जानकारी चुरा लेते हैं। कॉन्टैक्स-एसएमएस का मांगता है एक्सेस वायरस वाली फाइल इंस्टॉल होने के बाद मालवेयर यूजर से कॉल लॉग और अन्य गोपनीय जानकारियों का एक्सेस मांगता है। जानकारी डालने के बाद ही हैकर्स को यूजर के स्मार्टफोन का पूरा एक्सेस मिल जाता है। ऐसे चुराते हैं जानकारी व्यक्तिगत जानकारी डालने के बाद मैसेज आता है। इसमें खाते में आयकर रिफंड का लालच दिया जाता है। इस झांसे में आकर यूजर ट्रांसफर पर क्लिक करता है, जिससे लगता है फोन अपडेट हो रहा है पर ऐसा नहीं होता है। अपडेट की आड़ में मालवेयर यूजर्स के फोन की गोपनीय जानकारी चुराकर हैकर्स को देता है। हैकर्स बैंक की फर्जी स्क्रीन बनाकर यूजर्स के स्मार्टफोन तक पहुंचा देते हैं। फिर फर्जी स्क्रीन में डिटेल डालने को कहा जाता है। फिर खाते में सेंध लग जाती है। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

अन्य समाचार