अब 20 की बजाय पांच मिनट लग रहा जाम

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद से सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर से ट्रैफिक कंट्रोल के लिए एक प्लान के तहत काम किया जा रहा है। यहां की टीम को 174 लोकेशन पर लगाए गए कैमरों के जरिये रूट की मॉनीटरिंग करने के साथ ही जाम की स्थिति में मौके पर तैनात जवानों, आसपास के चौराहों को सूचित करना होता है। यातायात अधिकारियों को व्हाट्सएप संदेश भेजना होता है। तीन माह की कसरत के बाद नतीजा सामने आया है। यहां तैनात टीम के मुताबिक तीन माह के बाद अब औसतन पांच मिनट ही जाम में लोग फंस रहे हैं, जबकि इसके पहले यह औसत 20 मिनट तक था।
ट्रैफिक व्यवस्था सुव्यस्थित करने और कहीं पर जाम लगने की स्थिति में आसपास के रूटों की जानकारी की स्थिति की जानकारी भी यह टीम शहर भर के चौराहों व प्रमुख मार्गों पर तैनात जवानों को देते रहते हैं। इस आधार पर यातायात डायवर्जन भी किया जाता है। इस तरह की कसरत के बाद दावा है कि पहले के मुकाबले अब ट्रैफिक में लोग ज्यादा देर नहीं फंसते हैं। अब केवल एक प्वाइंट चौकाघाट चौराहा रह गया है, जहां अधिक देर तक वाहन फंसे रहते हैं। इसका विकल्प तलाशा जा रहा है। एडीसीपी डीके पुरी ने बताया कि सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर के जरिये हो रहे काम की मॉनीटरिंग भी की जाती है। फीडबैक लेकर सुधार किये जा रहे हैं। वह खुद दिन में जब पीक समय होता है, जायजा लेने निकलते हैं।
एप पर पा सकेंगे जाम फ्री रूट का अलर्ट
वाराणसी। यातायात सुधार के क्रम में एक और कवायद शुरू होने जा रही है। इसके तहत सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर की यातायात टीम हर दिन कम से कम 100 लोकेशन का अपडेट देती रहेगी। यह अपडेट आम आदमी को भी मिल सकेगा। यूपी ट्रैफिक एप डाउनलोड करने पर उसपर रजिस्टर करने पर जिस भी रूट पर जाम और जाम फ्री का अपडेट होगा, मिलता रहेगा। मोबाइल पर नोटिफिकेशन के जरिये जाम फ्री रूट की जानकारी मिलने पर कहीं पहुंचने में आसानी होगी।
हर सर्किल और वीवीआईपी के आने पर अलग रूट तैयार
वाराणसी। यातायात टीम ने अब सभी छह सर्किल के मुताबिक अलग-अलग रूट तैयार कर लिया है। वीवीआईपी आगमन के लिए भी रूट है। मसलन अगर कोई वीवीआईपी सर्किट हाउस से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाना चाहता है तो वहां तक जाने वाला रूट एक क्लिक में सामने स्क्रीन पर होता है। स्क्रीन पर ही हर चौराहे, तिराहे व मार्ग पर वाहनों की आवाजाही देखकर जाम की स्थिति में टीम अलर्ट जारी कर रही है। ऐसे ही आपात स्थिति में ग्रीन कॉरिडोर भी मिनटों में तैयार कर उसकी स्थिति अपडेट कर देते हैं।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार