अगर आप विदेश की यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो जल्द अपने पासपोर्ट को कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट से लिंक करा ले। कई देशों ने कुछ शर्तों के साथ पर्यटकों को अपने यहां आने की परमिशन दे दी है। ऐसे में अगर आप कोरोना महामारी में देश से बाहर जा रहे हैं। तब महामारी से बचाव के गाइडलाइंस का पालन करना होगा। वह वैक्सीन डोज का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
वहीं एयरपोर्ट पर पासपोर्ट से लिंक वैक्सीन सर्टिफिकेट भी दिखाना पड़ेगा। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपना पासपोर्ट कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट से लिंक नहीं कराया है, तो करा लें। जिससे अचानक देश से बाहर जाना पड़ा तो कोई परेशानी न खड़ी हो। आइए जानते हैं पासपोर्ट को वैक्सीन सर्टिफिकेट से लिंक करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस-
स्टेप 1. सर्टिफिकेट को पासपोर्ट से लिंक करने के लिए वेबसाइट www.cowin.in पर जाना होगा।
स्टेप 2. अब होम पेज पर Support Option पर क्लिक करें। यहां तीन विकल्प होंगे। जिसमें Certificate Correction पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. अब वैक्सीनेशन का स्टेटस दिखाई देगा। यहां Raise and issue पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. इस पर क्लिक करने के बाद Add Passport Details पर जाना होगा।
स्टेप 5. अब सारी जानकारी जैसे नाम, पासपोर्ट नंबर आदि भरकर सबमिट करना है।
स्टेप 6. अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक मैसेज आएगा।
स्टेप 7. कोविन एप या वेबसाइट से अपना पासपोर्ट से लिंक करा हुआ वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।