कोरोना काल में यदि आप विदेश की यात्रा करना चाहते हैं तो तुरंत अपने पासपोर्ट को वैक्सीन सर्टिफिकेट से लिंक करा लें। दरअसल, दुनिया के कई देश शर्तों के साथ विदेशी सैलानियों को अपने यहां आने की इजाजत दे चुके हैं। ऐसे में अगर आप कोरोना काल में बाहर घूमने जा रहे हैं तो प्रमुख शर्त कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना और दूसरा अहम दस्तावेज आपके वैक्सीनेटेड होने का सर्टिफिकेट शामिल है।
इस बात की अत्यधिक संभावना है कि आपसे आपके पासपोर्ट से जुड़े वैक्सीन सर्टिफिकेट एयरपोर्ट पर ही मांगा जा सकता है। इसलिए अगर आप अभी तक अपना पासपोर्ट वैक्सीन सर्टिफिकेट से लिंक नही करा पाए हैं तो फौरन करा लें, ताकि अगर आपको अचानक विदेश यात्रा पर जाना पड़े तो कोई दिक्कत न हो।
Covid-19: त्योहार के सीजन से पहले केंद्र ने किया अलर्ट, कहा- कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई
ऐसे करें लिंक
- वैक्सीन सर्टिफिकेट को अपने पासपोर्ट से लिंक कराने के लिए सबसे पहले आप कोविन की ऑफिशियल वेबसाइट www.cowin.in पर जाएं।
- इसके बाद आप होम पेज पर support option पर क्लिक करें, यहां आपको 3 विकल्प मिलेंगे, जिसमें Certificate Correction पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अपने वैक्सीनेशन का स्टेसट दिखेगा। यहां आपको Raise an issue ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आप Add Passport details पर जाएं।
- इसके बाद आपको सारी डिटेल्स जैसे नाम और पासपोर्ट नंबर इत्यादी सब्मिट करना होगा।
- एक बार डिटेल्स भरने करने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज आएगा।
- इसके बाद CoWIN ऐप से अपना पासपोर्ट से लिंक वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook ( https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/ ) और Twitter ( https://twitter.com/MoneycontrolH ) पर फॉलो करें।