पटना में अब मिलेगा मात्र 15 रुपए में भरपेट खाना, चावल-दाल-रोटी-सब्जी-भुजिया और अचार।

22 Sep, 2021 09:21 PM | Saroj Kumar 1439

गांधी मैदान स्थित करगिल चौक पर नगर निगम व भामाशाह फाउंडेशन द्वारा किचेन की शुरुआत की गई है। यहां 15 रुपए में भरपेट गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा। दिन में चावल, दाल, सब्जी, भुजिया व अचार दिया जाएगा। रात के खाने में पांच रोटी, दाल, सब्जी, भुजिया व अचार रहेगा। गायघाट में पहले से यह व्यवस्था है।



सोमवार को किचेन का उद‌्घाटन मेयर सीता साहू ने किया। कहा कि यहां छात्र, दैनिक मजदूर, सफाई कर्मचारी, रिक्शा ठेला चालक सहित कई ऐसे दैनिक कर्मी हैं, जिनको इससे लाभ होगा। मेयर अाैर नगर निगम के अधिकारियों ने इस मौके पर खीर, पूरी व सब्जी खाकर गुणवत्ता की जांच की। मेयर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के 20 स्थानों पर इस योजना को शुरू किया जाएगा।

अन्य समाचार