सैमसंग आजकल गैलेक्सी A सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A13 पर काम कर रहा है। पिछले महीने खबर आई थी कि यह फोन जल्द ही मार्केट में एंट्री कर सकता है। यह एक 5G स्मार्टफोन होगा जो कंपनी के मौजूदा सबसे सस्ते 5G फोन गैलेक्सी A22 से भी कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसी बीच इसके कुछ खास फीचर और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।
मिलेगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा गैलेक्सी क्लब की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी A13 5G का मॉडल नंबर SM-A136B है। गैलेक्सी क्लब ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कैमरा डीटेल्स और बैटरी की जानकारी शेयर की है। बताया जा रहा है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा।
: 18 लाख रुपये से महंगे खास iPhone, लुक और डिजाइन है जबर्दस्त
मिल सकता है रेडमी 10 वाला सेंसर फोन में दिए गए कैमरे में सैमसंग ने कौन से लेंस का इस्तेमाल किया है, इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी इसमें रेडमी 10 में मिलने वाला 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर ऑफर कर सकती है।
5000mAh की बैटरी के साथ आएगा फोन बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोन में फास्ट चार्जिंग मिलेगी या नहीं इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। प्राइमरी कैमरा और बैटरी के अलावा इस फोन के बारे में और कोई जानकारी फिलहाल बाहर नहीं आई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इससे जुड़ी और जानकारियां सामने आएंगी। फोन को कंपनी इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।
: फोन में इंटरनेट न होने पर भी करें UPI पेमेंट, गजब की है यह ट्रिक
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com