जो भी उम्मीदवार इस वर्ष के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट, कैट पंजीकरण 2021 (Common Admission Test, CAT Registration 2021) के लिए करना चाहते हैं, उन्हें वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा। आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख हैं। पिछले साल कोरोना की वजह से अधिकांश आईआईएम ने ऑनलाइन इंटरव्यू कंडक्ट किए थे। जीडी और पीआई आयोजित करने का अधिकार संबंधित आईआईएम को ही रहता है। कैट का आयोजक संस्थान इसमें दखल नहीं दे सकते हैं।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
फिर वेबसाइट पर दिए गए Register के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल, ईमेल और अन्य जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
अब लॉग इन कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फोटो और साइन को अपलोड करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें।
सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।
एडमिट कार्ड
इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (CAT Admit card 2021) छात्रों के लिए 27 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। हॉल टिकट जारी होने के बाद जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद कैट हॉल टिकट को डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं इस परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर जारी सूचना बुलेटिन के अनुसार जनवरी, 2022 के दूसरे सप्ताह तक घोषित किया जाएगा।