Rajasthan PTET Result 2021: पीटीईटी के नतीजे आज होंगे घोषित, इन वेबसाइट्स से कर पाएंगे चेक

Rajasthan PTET Result 2021: राजस्थान में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स (B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.- 2021) के लिए हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को अपनी जन्मतिथि और एप्लिकेशन आईडी लॉगिन करनी होगी। इसके बाद ही परिणाम देखा जा सकेगा। जिन भी अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया है वह आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2021.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

इसके अलावा अभी इन सभी वेबसाइट्स से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं -
वेबसाइट्स - www.ptetraj2021.com
वेबसाइट्स - www.ptetraj2021.org
वेबसाइट्स - www.ptetraj2021.net
राजस्थान के उच्च शिक्षा विभाग के ऐलान के मुताबिक 19 सितंबर को परिणाम जारी किए जाने थे, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते पीटीईटी 2021 रिजल्ट जारी नहीं किए जा सके। उम्मीद है कि पीटीईटी कोऑर्डिनेटर डूंगर कॉलेज बीकानेर या शिक्षा विभाग की ओर से आज रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
Rajasthan PTET Result 2021: ऐसे करें चेक
1- रिजल्ट घोषित होने परसबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2- अब होम पेज पर दिख रहे PTET 2021 Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
4- यहां पर छात्रों को अपनी लॉगइन डिटेल्स जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर सब्मिट करना होगा।
5- अब पीटीईटी रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
6- अंत में भविष्य की जरूरत के लिए सेव कर सकते हैं या प्रिंट आउट ले सकते हैं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 27 जनवरी, 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी, 2021 से शुरू की गई थी। आवेदन की तारीख बहुत बार बढ़ाई गई थी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 थी।

अन्य समाचार