डिजिलॉकर पर भी मिलती हैं आपके PF खाते से जुड़ी कई सुविधाएं, जानें डिटेल

सरकारी मोबाइल ऐप उमंग पर अपने पीएफ (PF) खाते से जुड़ी जो सुविधाएं लेते थे, उन कई सुविधाएं आपको डिजिलॉकर पर भी मिल जाएंगी. डिजिलॉकर भी सरकारी मोबाइल ऐप है जहां दस्तावेजों को सुरक्षित स्टोर किया जाता है. डिजिलॉकर में स्टोर कागजात वेरिफिकेशन में इस्तेमाल कर सकते हैं और सरकारी संस्थाएं इसे मानने से इनकार नहीं कर सकतीं. डिजिलॉकर की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने ईपीएफओ (EPFO) की सुविधाएं इस मोबाइल ऐप पर देना शुरू किया है.

जिनका पीएफ खाता है, वे अब डिजिलॉकर से अपने UAN कार्ड को एक्ससे कर सकते हैं. ईपीएफओ के मुताबिक, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी कि UAN सरकारी ई-लॉकर मोबाइल ऐप डिजिलॉकर पर एक्सेस कर सकते हैं. पीएफ खाताधारक डिजिलॉकर के जरिये यूएएन और पीपीओ को डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप पीएफ मेंबर हैं और आपके मोबाइल फोन में डिजिलॉकर है तो ईपीएफओ से जुड़े कई दस्तावेज डाउनलोड कर सकेंगे और पीएफ से जुड़ी सुविधाएं पा सकेंगे. आइए जानते हैं कि डिजिलॉकर से यूएएन और पीपीओ नंबर कैसे एक्सेस कर सकते हैं.
डिजिलॉकर क्या है
डिजिलॉकर एक ई-लॉकर है जिसे मोबाइल ऐप के जरिये एक्सेस कर सकते हैं. इस ई-लॉकर को डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया है. यह लॉकर पूरी तरह से इंटरनेट पर चलता है और इसमें अपने सभी जरूरी कागजात स्टोर रख सकते हैं. जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे कागजात डिजिलॉकर में ऑनलाइन जमा रख सकते हैं. इस लॉकर की सुविधा लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है. आइए जानते हैं कि डिजिलॉकर को कैसे खोल सकते हैं.
अब रेलवे स्टेशनों पर भी आएगी एयरपोर्ट जैसी मौज, एग्जीक्यूटिव लाउंज बनाकर स्पा जैसी तमाम सुविधाएं देगा IRCTC

अन्य समाचार