इंस्टाग्राम एक फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया एप है। जहां करोड़ों यूजर्स यूज करते हैं। यह फेसबुक द्वारा स्वामित्व वाला एप्लीकेशन आज दुनिया भर में काफी पॉपुलर है। जिसमें काफी सारे फीचर मिलते हैं। इस ऐप में हम स्टोरी डाल सकते हैं, पोस्ट कर सकते हैं और रील्स वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं।
Instagram स्टोरी में यूजर्स वीडियो, फोटो और स्टोरी में म्यूजिक भी लगा सकते हैं। यदि आप भी अपनी स्टोरी में म्यूजिक लगाना चाहते हैं, तो हमने यहां पर पूरा प्रोसेस बताया है और आप उसको फॉलो करके अपनी स्टोरी में म्यूजिक जोड़ सकते है।
Instagram स्टोरी में लिंक कैसे डालें, यहाँ जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
इंस्टाग्राम स्टोरी में म्यूजिक कैसे जोड़ें - How To Add Music In Instagram Story
Instagram स्टोरी फीचर आज यूजर्स बहुत ज्यादा करते हैं और इसमें आपने भी म्यूजिक के साथ स्टोरी देखी होंगी। यदि आप भी स्टोरी में म्यूजिक लगाना चाहते है, तो बहुत आसान है। हमने यहाँ 8 स्टेप्स में पूरा प्रोसेस बताया है, आप उसको फॉलो करके अपनी स्टोरी में म्यूजिक को लगा सकते हैं।
व्हाट्सएप ने हटाया अपना यह सबसे खास फीचर, अब नहीं हो पाएगी ग्रुप कॉल
स्टेप 1. सबसे पहले तो आपको अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम के ऐप ओपन करना होगा।
स्टेप 2. स्टोरीज पर जाने के लिए होमपेज पर बाईं ओर स्वाइप करें। या आप टॉप पर 'Your Story' पर टैप कर सकते हैं।
स्टेप 3. शटर बटन दबाकर फोटो को स्नैप करें या वीडियो बनाने के लिए लंबे समय तक प्रेस करके रखें।
स्टेप 4. इसके बाद सबसे ऊपर स्टिकर आइकन पर टैप करें और मेनू से म्यूजिक स्टिकर को सेलेक्ट करें।
स्टेप 5. कोई Song सर्च करें या Stories में उपयोग किए जाने वाले पॉपुलर Music में से सेलेक्ट कर दें।
Paytm के माध्यम से ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करें
स्टेप 6. म्यूजिक के उस सेगमेंट को सेलेक्ट करने के लिए नीचे बार को खींचें जो आपकी Instagram स्टोरी के साथ आएगा।
स्टेप 7. अब आपको टॉप राइट कॉर्नर में Done पर टैप करना होगा।
स्टेप 8. स्टोरी शेयर करने के लिए सबसे नीचे Your Story के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
किसी ने Instagram पर ब्लॉक कर दिया है, तो ऐसे पता करें
इस प्रकार आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी में स्टोरी लग जाएगी और साथ में म्यूजिक भी सुनाई देगा। आप Spotify की मदद से भी स्टोरी में म्यूजिक को लगा सकते है। साथ ही आप Instagram पोस्ट, Instagram Reels Video में साथ में कोई भी उपलब्ध म्यूजिक जैसे कि हिंदी या अन्य भाषा के गानों को लगा सकते हैं।
source: gizbot.com