Apple के इस आईफोन मॉडल में लोग नहीं दिखा रहे दिलचस्पी, कंपनी अब करने जा रही है बंद

एपल जल्द ही अपने मिनी मॉडल्स को हमेशा के लिए बंद करने वाला है. रिपोर्ट से पता चला है कि आईफोन 13 मिनी इस सीरीज का आखिरी मिनी फोन था. टिप्स्टर जॉन प्रॉसर जिन्हें आईफोन लीक्स के लिए जाना जाता है उन्होंने कहा कि, आईफोन 14 मिनी को साल 2022 के एपल आईफोन सीरीज में शामिल नहीं किया जाएगा. मिनी सीरीज को आईफोन 12 के साथ लॉन्च किया गया था. इसके बाद अब आईफोन 13 मिनी को भी लाया गया है लेकिन आईफोन 12 मिनी से ही ये मॉडल यूजर्स के बीच अपनी छाप नहीं छोड़ पाया जिसके बाद अब इसे बंद करने की प्लानिंग हो रही है.

5.4 इंच के छोटे स्क्रीन साइज के साथ ये फोन बाकी आईफोन मॉडल्स से थोड़ा छोटा दिखता है. वहीं आईफोन 12 मिनी की बैटरी को लेकर कई यूजर्स ने सवाल उठाए थे. आईफोन 12 मिनी की डिमांड काफी कम थी. ऐसे में अगर इस साल आईफोन 13 मिनी कुछ कमाल नहीं दिखा पाता है तो कंपनी इसे हमेशा के लिए बंद कर सकती है.
निक्की एशिया के साल 2021 मार्च रिपोर्ट पर यकीन करें तो एपल ने आईफोन 12 मिनी के प्रोडक्शन को 70 प्रतिशत तक कम कर दिया है. ये आंकड़ा साल 2021 के पहले हाफ का है. कुछ सप्लायर्स को यहां आईफोन 12 मिनी के कॉम्पोनेंट्स बनाने के लिए भी मना कर दिया गया है. पता चला है कि, एपल को आईफोन 12 मिनी से जितनी उम्मीद थी फोन उस उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया.
आईफोन 12 मिनी की डिमांड इसलिए भी कम है क्योंकि ये फोन साइज में थोड़ा छोटा है. ऐसे में इसके बदले लोग आईफोन 11 खरीदना पसंद करते हैं. बैटरी लाइफ की अगर बात करें तो आफईफोन 12 मिनी में ये कम है. ये आईफोन 11 से भी कम है. लेकिन अगर दोनों की कीमत की बात करें तो ये एक जैसी ही है.
आईफोन 12 मिनी की कीमत के मामले में भी ये आईफोन 12 से सिर्फ 100 डॉलर की सस्ता है. ऐसे में इन सभी फैक्टर्स को देखते हुए एपल की जो मिनी मॉडल्स को लेकर प्लानिंग थी वो पूरी तरह फेल होती हुई नजर आ रही है. ऐसे में आनेवाले समय में आपको ये फोन देखने को नहीं मिल सकता है. इसलिए अगर आप इसे अभी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप तुरंत ले सकते हैं.
7 अक्टूबर से शुरू हो रहा है फ्लिपकार्ट बिल बिलियन डेज सेल, 7 नए लॉन्च के साथ इन मोबाइल्स पर बंपर छूट
WhatsApp ने Android, iOS यूजर्स के लिए हटाया ये खास फीचर, यहां जानिए डिटेल्स

अन्य समाचार