वाट्सऐप अपने ऐप को ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए नए-नए फीचर जोड़ता रहता है. हाल ही में कंपनी ने अपने मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को नॉन-बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया था लेकिन WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने अब अपने एक फेमस फीचर को हटा दिया है, जिसे उसने एक साल पहले जोड़ा था. ये फीचर है WhatsApp Messenger Rooms Shortcut.
रिपोर्ट के अनुसार, “एक साल से अधिक समय पहले, वाट्सऐप ने मैसेंजर रूम बनाने के लिए एक यूजफुल शॉर्टकट जारी किया, जिससे 50 पार्टिसिपेंट को फेसबुक पर ग्रुप वीडियो कॉल में जॉइन होने की परमीशन मिलती है. अब वाट्सऐप इस ऑप्शन को हटा रहा है, इसे एंड्रॉयड और आईओएस के लिए वाट्सऐप बीटा पर चैट शेयर शीट और कॉल सेक्शन से हटा रहा है.”
इस फीचर को इंस्टाग्राम पर लाया गया और फिर इसे वाट्सऐप के लिए भी जारी कर दिया गया. इस फीचर की शुरुआत के साथ, वाट्सऐप के एंड्रॉयड यूजर वाट्सऐप के माध्यम से ही एक रूम बनाने या उसमें जॉइन होने में सक्षम थे.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है, “वाट्सऐप यह वेरीफाई करता है कि उनके यूजर किन फीचर्स का उपयोग करते हैं. अगर फीचर को सफलता नहीं मिली, तो इसका मतलब है कि इसे रिफाइन करने का समय आ गया है. इस मामले में, उन्होंने वेरीफाई किया है कि ऑप्शन का उपयोग नहीं किया गया है, इसलिए उन्होंने सोचा होगा कि इसे हटाना बेहतर होगा, हो सकता है कि अगले अपडेट के लिए एक अच्छा रिप्लेसमेंट भी शामिल हो.”
क्या है वाट्सऐप मैसेंजर रूम फीचर
वाट्सऐप मैसेंजर रूम्स शॉर्टकट को पहली बार मई 2020 में पेश किया गया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, आईओएस 2.21.190.11 के लिए वाट्सऐप बीटा और एंड्रॉयड 2.21.19.15 के लिए वाट्सऐप बीटा दो बीटा वर्जन हैं, जिन पर वाट्सऐप ने क्रमशः आईओएस और एंड्रॉयड के लिए शेयर करने की वर्ककैपेसिटी को डिसेबल कर दिया है.
हाल ही में कंपनी ने एक खास फीचर पेश किया था जिसके जरिए यूजर्स अब चैट को आईओएस से एंड्रॉयड में ट्रांसफर कर सकेंगे. WhatsApp ने इस चैट माइग्रेशन फीचर को ऑफीशियल तौर पर जारी कर दिया है. फिलहाल इस फीचर को वाट्सऐप ने सैमसंग के स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया है. कंपनी ने यह चैट माइग्रेशन फीचर पिछले महीने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान किया था लेकिन उस समय यह फीचर सिर्फ फोल्डेबल फोन के लिए जारी किया गया था.
Google Pixel 6 Pro के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले हुए लीक, फोन में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
सैमसंग इसी महीने लॉन्च करेगी Galaxy F42 5G स्मार्टफोन, 64 मेगापिक्सल का कैमरा होगा खास