डेस्कटॉप पर Google Search पर आ गया Dark Mode, जानें कैसे करें इसे इस्तेमाल!

गूगल (Google) ने अपने डेस्कटॉप के गूगल सर्च पेज (google search page) के लिए डार्क मोड (dark mode) पेश कर दिया है. गूगल की बताई गई जानकारी के मुताबिक के डार्क मोड को सर्च पेज के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें गूगल होमपेज, सर्च रेजल्ट पेज और सर्च सेटिंग के पेज मौजूद हैं. गूगल ने डेस्कटॉप के गूगल सर्च के लिए पिछले साल दिसंबर में टेस्टिंग शुरू की थी. ये फोन मोबाइल पर गूगल सर्च के लिए पहले से मौजूद है.

नए एडिशन के साथ यूज़र् Appearance सेटिंग में से 3 ऑप्शन चुन सकेंगे. वे या तो Google सर्च की अपियरेंस सेटिंग को अपने कंप्यूटर की डिफ़ॉल्ट थीम के साथ सिंक रखना चुन सकते हैं या फिर डार्क बैकग्राउंड के लिए लाइट टेक्स्ट सेलेक्ट कर सकते हैं.
इसमें थर्ड ऑप्शन में लाइट मोड मौजूद है, जिसका मतलब लाइट बैकग्राउंड में डार्ड टेक्स्ट, जो कि डिफॉल्ट थीम होगी.
आइए जानते हैं डेस्कटॉप के लिए गूगल सर्च के लिए कैसे डार्क मोड एनेबल कर सकते हैं.
-सबसे पहले ब्राउज़र में गूगल सर्च ओपेन करें.
-टॉप राइट कॉर्नर में Settings मौजूद होगी, उसपर क्लिक कर लें.
-लेफ्ट साइड पर Appearance पर जाएं.
-यहां तीन ऑप्शन-Device default, Dark या Light में से कोई भी सेलेक्ट करें.
-सबसे नीचे Save होगा, उसपर क्लिक कर दें.

अन्य समाचार