क्राफ्टन अपने पॉपुलर बैटल रोयाल मोबाइल गेम PUBG Mobile में अक्सर नए इवेंट्स जोड़ता रहता है, जो प्लेयर्स को नए रिवॉर्ड दिलाते हैं। कंपनी ने मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 को गेम में एक नए इवेंट - Fatal Contamination Event - के शुरू होने का ऐलान किया है। Also Read -
इस इवेंट में प्लेयर्स मटीरियल्स को ट्रेड करके परमानेंट ऑउटफिट और दूसरे रिवॉर्ड जीत सकते हैं। PUBG Mobile के अधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। आप नीचे लगी हुई ट्वीट देख सकते हैं: Also Read -
Study the strange lifeforms invading PUBG MOBILE and get rewards! Also Read -
Trade Materials from the Fatal Contamination event and you can get awesome outfits and more!
- PUBG MOBILE (@PUBGMOBILE)
भारत में पबजी मोबाइल के बैन होने के बाद बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया आया जो चंद बदलावों के अलावा इसी गेम का री-ब्रांडेड वर्जन है। BGMI भारत के लिए एक्सक्लूसिव गेम है मगर दुनिया के बाकी देशों में अभी भी पबजी मोबाइल खेला जा रहा है।
Krafton अपने सभी इवेंट और बड़ी अपडेट पहले पबजी मोबाइल में लाता है और उसके बाद यह बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में लॉन्च किया जाता है। इसलिए PUBG Mobile में चलने वाले इवेंट्स और फीचर्स हमें BGMI के आने वाले इन-गेम कॉन्टेंट का अंदाजा देते हैं। इस वजह से ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में भी Fatal Contamination इवेंट आएगा।
क्राफ्टन ने इससे पहले PUBG Mobile में 1.6 अपडेट दिया था, जो कुछ दिन पहले इसके भारतीय वर्जन BGMI में भी देखने को मिला है। नए अपडेट के साथ गेम में Flora Menace Mode जोड़ा गया है और पिछले अपडेट के साथ आने वाले बग्स को भी फिक्स किया गया है। नए अपडेट के साथ गेम कुछ लोकप्रिय पुराने मोड्स और मैप्स भी उपलब्ध कराए गए हैं।
PUBG और BGMI का अपडेट डाउनलोड करने के लिए एंड्राइड यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और iOS यूजर्स को एप्पल ऐप स्टोर पर। यहां आपको अपने देश में मौजूद गेम के हिसाब से Battlegrounds Mobile India या PUBG Mobile लिखकर सर्च करना होगा। आपके सामने सर्च रिजल्ट में गेम आ जाएगा, जिसे आप बस एक बटन दबाकर अपग्रेड कर सकते हैं।
दुनियाभर की लेटेस्टऔर के साथ , पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव के लिए हमें , पर फॉलो करें। Also follow us on for latest updates.