चीन जिसे तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी माना जाता है, वही चीन अब अपने यहां तकनीकी कंपनियों पर नकेल कस रहा है। अर्ध सरकारी चीनी इंटरनेट कंपनी 'ByteDance' युवाओं के लिए टिक टॉक सरीखी एक ऐप ले कर आई है। इसकी खासियत यह है कि इस ऐप को इस्तेमाल करने की लिमिट है। इस ऐप को एक दिन में अधिकतम 40 मिनट तक यूज किया जा सकता है। इसके अलावा युवा इस ऐप में शॉर्ट वीडियो देख तो पाएंगे लेकिन वह न ही इसे कही अपलोड कर सकते हैं और न ही इसे किसी के साथ साझा किया जा सकेगा।
टिक टॉक की तरह एक और ऐप 'Doyin' ने भी 14 साल से कम अपने यूजर्स के लिए ऐप के अधिकतम यूज किए जाने की सीमा 40 मिनट पर तय कर दी है। यहां तक कि ऐप को निश्चित समय पर ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह कंपनियां चीनी सरकार के नए आदेश के बाद ऐप में बदलाव कर रही हैं। दरअसल चीनी सरकार ने जून में 'माइनर प्रोटेक्शन लॉ' में बदलाव किया है।