विस्तार
पिछले साल करीब 250 चाइनीज एप्स पर बैन लगने के बाद से मेड इन इंडिया एप्स की बाढ़ आ गई है। एक टिकटॉक बंद होने के बाद कई सारे मेड इन इंडिया टिकटॉक मार्केट में आ गए। इसी कड़ी में अब मेड इन इंडिया फेसबुक एप लॉन्च हुआ है जिसे Bharatam एप नाम दिया गया है। Bharatam को गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। एप के अलावा इस वेब पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Bharatam को लेकर दावा है कि यह देश का पहला सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है। इसके अलावा यह भी दावा है कि Bharatam एक सिक्योर प्लेटफॉर्म है। इसके फाउंडर नीरज बिष्ट हैं। नीरज बिष्ट इससे पहले Delivery King और Yum Box के साथ काम कर चुके हैं। Bharatam को 24 जुलाई 2021 गूगल प्ले-स्टोर पर पब्लिश किया गया था और अभी तक इसे करीब 12 हजार से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। शुरुआती दौर में Bharatam में 8-10 लाख का निवेश हुआ है और फिलहाल इसे फ्रीमियम मॉडल में रखा गया है। Bharatam एप में एक शॉर्ट वीडियो एप भी इनबिल्ट है जिसका नाम Kalakar है। भारतम एप के साथ 15 से अधिक स्थानीय भाषाओं का सपोर्ट है। आईओएस के लिए भारतम को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। Bharatam एप के फीचर्स भारतम एप का इंटरफेस तो काफी हद तक फेसबुक जैसा ही है, हालांकि कई सारे नए फीचर्स भी हैं। फेसबुक पर आमतौर पर ट्रेंडिंग हैशटैग दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन Bharatam एप में आप ट्रेंडिंग हैशटैग को देख सकते हैं और उसके हिसाब से अपने पोस्ट शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक्सप्लोर, पोपुलर पोस्ट जैसे भी कई फीचर्स हैं। इसमें नियरबाय सर्च भी है यानी आप लोकेशन के आधार भारतम एप में फ्रेंड बना सकते हैं। इसमें भी फेसबुक की तरह फ्रेंड बनाने और फॉलो करने का विकल्प है। Bharatam में भी गेम खेलने, मूवी देखने और प्रोडक्ट खरीदने और बिक्री करने के लिए मार्केटप्लेस दिया गया है। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala