कोरोना के मामलों में बड़ी राहत, 24 घंटे में आए 26,115 केस, 252 की मौत

कोरोना संक्रमण के केसों में बड़ी गिरावट ने राहत दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के महज 26,115 नए केस ही दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा इसी अवधि में 34,469 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. इसके चलते एक्टिव केसों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जबकि इस दौरान 252 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,45,385 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3.09 लाख हो गए हैं. पिछले 6 महीने में यह आंकड़ा सबसे कम है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.75 प्रतिशत हो गया है, जो मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 14,13,951 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 55,50,35,717 हो गया है. वैक्सीनेशन के आंकड़ों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 96,46,778 डोज लगाई गई है जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 81,85,13,827 हो गया है.
सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की बड़ी कोशिश नाकाम, एयरपोर्ट के पास से IED बरामद
वैक्सीनेशन का भी दिख रहा असरवैक्सीनेशन के अभियान में तेजी के चलते भी कोरोना केसों में गिरावट देखने को मिली है। अब तक देश में 81.85 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लग चुके हैं. 17 सितंबर को ही पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर एक ही दिन में ढाई करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए थे. डेली पॉजिटिविटी रेट भी घटते हुए 1.85% पर आ ठहरा है.
कोरोना के पिछले 7 दिनों का आंकड़ा
14 सितंबर- 27,17615 सितंबर- 30,57016 सितंबर- 34,40317 सितंबर- 35,66218 सितंबर- 30,77319 सितंबर- 30,256 20 सितंबर- 26,115
महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: आनंद गिरि, आद्या तिवारी संदीप तिवारी गिरफ्तार, ये है आरोप
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 35 लाख 4 हजार 534कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 27 लाख 49 हजार 574कुल एक्टिव केस- तीन लाख 18 हजार 181कुल मौत- चार लाख 45 हजार 385कुल टीकाकरण- 81 करोड़ 85 लाख 13 हजार डोज दी गई

अन्य समाचार