OnePlus यूजर्स को झटका, नहीं आ रहे हैं OnePlus 9T और OnePlus 9T Pro स्मार्टफोन, जानिए क्या रही इसके पीछे की वजह

OnePlus ने आधिकारिक तौर पर इस साल के लिए T-सीरीज़ के फ्लैगशिप फोन को लॉन्च नहीं करने वाली है। ब्रांड ने आज आज अधिकारिक तौर पर इसके बारे में घोषणा कर इसका खुलासा किया है। यह आधिकारिक तौर पर पुष्टि करता है कि इस साल कोई OnePlus 9T या OnePlus 9T Pro नहीं आएगा, जैसा की कुछ समय से इस फोन के लॉन्च से जुड़ी अफवाह चल रही थी। वनप्लस ने यह भी खुलासा किया कि कंपनी एक नया "यूनिफाइड एंड अपग्रेडेड ग्लोबल ऑपरेटिंग सिस्टम" बनाने के लिए अपने सॉफ्टवेयर फ्रंट को ओप्पो के कलर ओएस के साथ मर्ज करेगी। नया सॉफ्टवेयर नए वनप्लस 2022 फ्लैगशिप फोन का हिस्सा होगा और बाद में पुराने डिवाइस पर भी आएगा।

ये भी - WhatsApp पर किसी ने किया है Block तो ना हो परेशान, इस खास ट्रिक का यूज कर फिर से कर पाएंगे Chat
वनप्लस 3T के साथ ही कंपनी ने फ्लैगशिप डिवाइसेस के लिए एनुअल से बाईएनुअल साइकिल पर स्विच किया था। कंपनी 6 महीने के बाद अपनी नंबर सीरीज का टी वेरिएंट लेकर आती है। कंपनी ने OnePlus 5T, OnePlus 6T, OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन को OnePlus 8T से पहले लॉन्च किया था। अब यह भी संभव हो सकता है कि वनप्लस ने पूरे टी सीरीज के फोन को अलविदा कह दिया हो, जो वनप्लस 8टी को सीरीज का आखिरी फोन बना देगा।
ये भी - आपके Aadhaar से चल रहे हैं कितने मोबाइल नंबर फटाफट कर लें चेक, वरना फंस जाएंगे बड़ी मुसीबत में
OnePlus 9RT आएगा या नहीं? एक्सडीए डेवलपर्स की एक रिपोर्ट बताती है कि कंपनी भले ही नंबर और प्रो वेरिएंट के साथ टी-सीरीज लॉन्च न करें, लेकिन कई दूसरे डिवाइसेस जरूर लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि ये अन्य डिवाइस क्या होंगे, यह अफवाह है की अब OnePlus 9RT वनप्लस का अपग्रेड फोन हो सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 9RT फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 870 के हायर वेरिएंट के साथ आ सकता है। इसमें 50MP का Sony IMX 766 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन के ज्यादातर फीचर्स OnePlus 9R के समान ही होंगे। इस डिवाइस को कंपनी अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार