Cryptocurrency Prices Today: बिटकॉइन, ether, डॉगकॉइन की कीमतें 10 से ज्यादा टूटी, चेक करें लेस्टेट रेट

लगातार दूसरे दिन वर्चुअल करेंसी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की कीमतों में गिरावट आई है. चीन की दिग्गज रियल स्टेट कंपनी एवरग्रांडे (Evergrande) के दिवालिया होने की आशंका से ग्लोबल मार्केट में बिकवाली आई है. इसके चलते क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भी गिरावट आई है. बिटकॉइन (Bitcoin), इथेरियम (Ethereum) और Dogecoin 10 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. बिटकॉइन (Bitcoin), दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो शुरुआती कारोबार में 40,000 डॉलर तक गिर गया. अगस्त की शुरुआत के बाद से यह सबसे निचला स्तर है.

CoinGecko के मुताबिक, बिटकॉइन की कीमतें आज 10 फीसदी गिरकर 42,500 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं, जबकि इथेरियम का भाव 10 फीसदी टूटकर 3,000 डॉलर से नीचे गिर गया. वहीं कार्डानो (Cardano) पिछले 24 घंटों में लगभग 10 फीसदी गिर गया, जबकि डॉगकॉइन का दाम 9 फीसदी गिरकर 0.20 डॉलर हो गया.
खबर अपडेट हो रही है…

अन्य समाचार