विस्तार
वेस्टर्न डिजिटल एलिमेंट ने भारतीय बाजार में अपना एक नया सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) लॉन्च किया है। नए SSD की साइज पॉकेट के लायक है। इसके अलावा इसकी राइट स्पीड 400MBps तक है और इसकी स्टोरेज 2TB है। दावा है कि नए SSD की स्पीड हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) के मुकाबले तीन गुना अधिक है। वेस्टर्न डिजिटल के नए SSD का इस्तेमाल Mac और Windows कंप्यूटर के साथ हो सकता है। इसके साथ यूएसबी 3.0 की कनेक्टिविटी है। Western Digital Elements SE की कीमत और उपलब्धता वेस्टर्न डिजिटल के इस एससडी को तीन स्टोरेज विकल्प में पेश किया है जिनमें से 480GB की कीमत 6,4999 रुपये, 1TB की कीमत 9,999 रुपये और 2TB वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। यह SSD को एक ही कलर वेरियंट ब्लैक में खरीदा जा सकेगा। नए SSD को अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और अन्य ऑफलाइन व ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ तीन साल की वारंटी मिल रही है। Western Digital Elements SE की स्पेसिफिकेशन यह SSD पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट है। इसके अलावा यह दो मीटर तक ड्रॉप रेसिस्टेंट है यानी 2 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी यह खराब नहीं होगा। इसके साथ USB 3.0 की कनेक्टिविटी दी गई है। इसे विंडोज 10, macOS Big Sur, Catalina और Mojave के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्लग एंड प्ले फीचर के साथ आता है। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala