सैमसंग जल्द लॉन्च करेगी अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट

गैजेट डेस्क: दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी सैमसंग इन दिनों अपने नए टैबलेट पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Galaxy Tab S8 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। टिपस्टर आइस यूनिवर्स के मुताबिक यह टैबलेट 120 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी और इसमें बड़ी 14.6 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी, वहीं GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक यह डिस्प्ले 2,960 x 1,848 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ आएगी।इस टैबलेट में11,500 mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह एंड्रॉयड 12 पर आधारित OneUI 4.0 पर काम करेगी। इसमें डुअल कैमरा सैटअप दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे जनवरी या फरवरी 2022 में लॉन्च कर सकती है।

अन्य समाचार