फोन मेकर कंपनी ओप्पो भारतीय बाजार में अपना नया बजट डिवाइस लॉन्च करने जा रही है। यह Oppo A16 स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने अभी तक फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया, हालांकि इस बात का खुलासा जरूर कर दिया है कि फोन की बिक्री 20 सितंबर 2021 (आज) से होने जा रही है। ऐसे में साफ लग रहा है कि फोन भी आज ही लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर लिस्ट हो गया है, जिससे फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो गया है।
फोन में 5.52 इंच का डिस्प्ले, वाटरड्रॉप नॉच, 5000 एमएएच की बैटरी और एआई ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इसके पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो फोन की कीमत 13,990 रुपये हो सकती है। कंपनी 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर करेगी। हैंडसेट को तीन रंगों- पर्ल ब्लू, स्पेस सिल्वर और क्रिस्टल ब्लैक में पेश किए जाने की संभावना है।
: 3 मिनट में ही Sold Out, सबसे ज्यादा बुक हुआ iPhone 13 का यह कलर ऑप्शन
Oppo A16 के संभावित स्पेसिफिकेशंस यह स्मार्टफोन इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इंडोनिशनयन मॉडल में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 720x1600 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह ऑप्टिमाइज्ड नाइट चार्जिंग, स्मार्ट टेम्परेचर कंट्रोल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आएगा।
: 399 रुपये का Jio प्लान, कॉलिंग के साथ 75GB डेटा, Netflix-Amazon भी साथ में फ्री
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाने वाला है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन एंड्रॉइड 11 आधारित ओप्पो के ColorOS 11.1 पर काम करेगा।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com