सासाराम : जिले के युवाओं में प्रतिभा की कमी नही है,बस निखारने की आवश्यकता है। 42 बिहार बटालियन एनसीसी लाइन में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में निवर्तमान कमांडिग आफिसर डाक्टर कर्नल बीएस चौधरी ने यह बातें कहीं।
कहा कि यहां का कार्यकाल काफी यादगार रहा। स्थानीय लोगों से मिले अपार प्यार को मैं कभी भी भूल नहीं पाऊंगा। समारोह में भाव विभोर हुए कर्नल चौधरी ने कहा कि यहां कैडेटस व अधिकारी हमेशा मेरे साथ कदम से कदम से मिलाते हुए काम करते रहे। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद के आर्मी संस्थान से स्थांतरित होकर आए कमांडिग आफिसर कर्नल विक्रम सुब्रम्हणयम के आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। बटालियन के मीडिया प्रभारी सह एनसीसी आफिसर रवि भूषण पांडेय ने बताया कि आज 42 बिहार बटालियन के कमांडिग आफिसर अपने ढाई साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद जोधपुर के लिए रवाना हो गए। कहा कि वह हमेशा कैडेटस व एनसीसी अधिकारियों के लिए ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते रहे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बिहार व झारखंड निदेशालय में यहां के सबसे अधिक कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया है। निवर्तमान अधिकारी ने अपने साथ कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया । नए कमांडिग आफिसर कर्नल विक्रम ने कहा कि कर्नल चौधरी के सपनों को साकार करने का पूरा प्रयास ईमानदारी के साथ करूंगा। डीएवी पब्लिक स्कूल के एनसीसी अधिकारी रवि भूषण पांडेय ने दोनों अधिकारियों को फूलमाला, गुष्पगुग्छ व अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोहतास व कैमूर जिले के एनसीसी के डा.शम्भूनाथ सिंह, डा.महेश प्रसाद, डा. श्याम किशोर सिंह, माला सिन्हा, विनय कुमार, अजय कुमार, अवधेश कुमार, संतपाल स्कूल के डा.एसपी वर्मा, रोहित वर्मा, पैराडाइस चिल्ड्रेन अकादमी कुदरा के प्राचार्य सत्यम कुमार पीआइ स्टाफ सूबेदार मेजर मनोज कुमार, सूबेदार डीबी चंद, सूबेदार सीएम अधिकारी सहित कार्यालय कर्मी, अधिकारी व कैडेट उपस्थित थे।