सैमसंग फैंस के लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि सैमसंग के बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी F22 पर काफी अच्छा ऑफर दिया जा रहा है. सैमसंग.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक फोन के 4GB रैम को 12,999 रुपये और 6GB रैम को 14GB रैम को14,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन फोन पर ऑफर के तहत फोन अगर फोन खरीदने के लिए ग्राहक ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. वहीं सैमसंग शॉप ऐप के ज़रिए ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.
सैमसंग का ये फोन 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल और 6GB+128GB वेरिएंट में आता है. बता दें कि ये सबसे किफायती sAMOLED 90Hz डिस्प्ले वाला फोन है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…
Samsung Galaxy F22 के स्पेसिफिकेशंस सैमसंग गैलेक्सी F22 में 6.4 इंच का HD+ इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1600 x 720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ का है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12nm प्रोसेसर पर बेस्ड है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI कोर 3.1 के साथ आता है.
ये फोन 4 जीबी और 6 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आता है. इसके साथ ग्राहकों को इसमें 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसके माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के तौर पर गैलेक्सी F22 में अपर्चर f/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ रियर पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं. फोन के फ्रंट में अपर्चर f/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.
सबसे खास फोन की 6000mAh बैटरी पावर के लिए इस फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ग्लोनास/बायदू, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.