कनेक्टेड कार या नॉर्मल कार, यहां जानें आपके लिए कौन सा ऑप्शन रहेगा बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में पिछले दो सालों में आधा दर्जन से ज्यादा कनेक्टेड कारों को लॉन्च किया गया है। दरअसल कनेक्टेड कारें इंटरनेट पर आधारित होती हैं ऐसे में इनके अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके इनके कुछ बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टेड कारें आम कारों से काफी अलग और बेहतर होती हैं, हालांकि लोगों के मन में ये सवाल अकसर उठता रहता है कि उनके लिए कौन सी कार बेहतर रहेगी कनेक्टेड या फिर नॉर्मल, आज हम इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं जिससे आप बिना किसी शंका के एक बेहतरीन कार खरीद सकें।

क्या होती हैं कनेक्टेड कारें
कनेक्टेड कारें इंटरनेट की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट की जा सकती हैं। इन कारों के फीचर्स को आप कार के बाहर से भी एक्सेस कर सकते हैं, मसलन इनका एयर कंडीशनर या फिर इनका इग्नीशन। ये आम कारों से काफी अलग होती हैं और इनमें फीचर्स भी ज्यादा ऑफर किए जाते हैं। आपको बता दें कि कनेक्टेड कार्स में फीचर्स को वॉइस कमांड से भी एक्सेस किया जा सकता है।

अन्य समाचार