कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने आज नया रिकॉर्ड बनाया है. देश में शुक्रवार को 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया है. इस हिसाब से देश में अब तक कुल 78 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. आपको बता दें कि आज यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस खास मौके पर देश में वैक्सीनेशन का विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके अंतर्गत यह नया रिकॉर्ड हासिल किया गया है. अब वह दिन दूर नहीं है जब दूेश् का प्रत्येक नागरिक कोरोना का टीका लगवा चुका होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक दिन में 2 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने पर स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ पूरे देश में एक ही दिन में 2 करोड़ से अधिक #COVID19 टीकों के लगाए जाने पर जश्न मनाया. इसके लिए उन्होंने ट्वीट कर लिखा "सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद। वेलडन भारत!"
Union Health Minister Mansukh Mandaviya celebrates the administration of over 2 crore #COVID19 vaccines in a single day across the country, with health workers at Safdarjung Hospital in Delhi. "Thanks to all health workers. Well done India!," he says pic.twitter.com/EVvKOUN9SD
राज्य कितना वैक्सीनेशनबिहार 18,94,156कर्नाटक 18,18,096एमपी 15,68,283यूपी 15,41,104 गुजरात 13,34,896.....वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कुल केन्द्र1,09,686सरकारी केन्द्र1,06,327प्राइवेट केन्द्र3,359....मेगा वैक्सीनेशन का महारिकॉर्ड8 घंटे2 करोड़ वैक्सीनेशनहर घंटे25 लाख वैक्सीनेशनहर मिनट41667हर सेकंड700 लोगों का वैक्सीनेशन
बीच अक्टूबर तक 100 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका
आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान ने तेजी पकड़ ली है. जिसके चलते लोगों को हर रोज बड़ी संख्या में टीके लगाए जा रहे हैं. इस दौरान को-विन प्लेटफॉर्म वैक्सीनेशन अभियान में महत्वूपर्ण भूमिका निभा रहा है. कोविन के जरिए मिली जानकारी के अनुसार देश में आज देश में दो करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है. को-विन के जरिए सुबह से लगभग पांच बजे तक दो करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. सरकारी सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि बीच अक्टूबर तक 100 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुकेगा.
100 मिनट के भीतर 1.50 करोड़ लोगों को टीका लगा
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर 01.40 बजे तक कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक करोड़ के पार जा चुका था. जबकि 100 मिनट के भीतर 1.50 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका था. हालांकि साढ़े तीन बजते-बजते यह आंकड़ा भी पार हो गया. जिसके चलते 4 बजे तक पौने दो करोड़ वैक्सीन लगाई गई.