मधेपुरा। शिक्षक दिवस रविवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड के नयानगर में धूमधाम से बनाया गया। कई स्थानों पर बच्चों ने शिक्षक गुरु व उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन को याद करते हुए अपने गुरुओं को सम्मानित किया। प्रखंड के सिगारपुर में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्व विद्यालय मधेपुरा के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. शंकर कुमार मिश्र के द्वारा प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षक रहे अपने गुरू सेवानिवृत्त वयोवृद्ध शिक्षक गंगेश झा व शेष झा को अंगवस्त्र, माला, डायरी, व कलम देकर उनके सिगारपुर स्थित आवास पर सम्मानित किया। अभी इन शिक्षकों की उम्र लगभग 85 वर्ष के करीब है। वहीं प्रखंड के खाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या आठ स्थित डीपीएस स्कूल में भी शिक्षक दिवस की धूम रही। बच्चों ने इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर चंदन कुमार झा को उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर छात्र उमंग कश्यप, आयुष कुमार, कृष्णा, गुंजा, रिषभ सहित कई बच्चे उपस्थित थे।
एक साथ जली चार चिता, शोक में डूबा गांव यह भी पढ़ें
आस्थावान हिदू विचारक थे सर्वपल्ली राधाकृष्णन
संवाद सूत्र, सिंहेश्वर(मधेपुरा) : बीएन मंडल विवि परिसर में छात्र राजद ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया। विश्वविद्यालय के सेंट्रल काउंसिल मेंबर माधव कुमार पूर्व महासचिव अजय राज किशोर ने कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति रह चुके हैं। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक के साथ एक अस्थावान हिदू विचारक भी थे। इन्हीं गुणों के कारण 1954 में भारत सरकार ने सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से उन्हें सम्मानित किया। छात्र राजद के नीतीश यदुवंशी और सोनू निगम ने कहा कि राधाकृष्णन ने अपने लेखों और भाषणों के माध्यम से विश्व भारतीय दर्शनशास्त्र से परिचित कराया। पूरे विश्व में उनके लेखों कि प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में छात्र राजद के रोशन कुमार, राजा कुमार, संजीत सिंह यादव, गौरव कुमार एवं शोधार्थी छात्र कौशल कुमार,अक्षय सिद्धांत, बृजभूषण कुमार मौजूद थे।