जागरण संवाददाता, गोपालगंज : दस चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पंच व सरपंच के पदों के लिए बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाएगा। इस चुनाव में 7440 मतपेटिका की जरुरत होगी। इनमें आधी मतपेटिका छोटी व आधी मतपेटिका बड़ी होगी। आयोग के निर्देश के बाद प्रशासनिक स्तर पर बैलेट बाक्स को दुरुस्त करने के साथ ही उसकी रंगाई पुताई करने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग इस साल पंचायत चुनाव के दौरान चार पदों मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य का चुनाव ईवीएम से कराने के साथ ही शेष बचे दो पदों पंच और सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर पर कराने का निर्देश दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर दिशानिर्देश जारी होने के बाद सरपंच व पंच के चुनावों के लिए बैलेट बाक्स को दुरुस्त करने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। इसके लिए सभी प्रखंड में बूथ के अनुसार मतपेटिका की जरुरत के हिसाब से आकलन का कार्य पूर्ण करने के बाद पूर्व से उपलब्ध मतपेटिकाओं को ठीक कराने का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। ताकि दूसरे चरण से लेकर 11वें चरण तक जिले में होने वाले चुनाव में इसका उपयोग बेहतर तरीके से किया जा सके। -------------
गश्ती दल पर होगी मतदान केंद्रों की निगरानी की जिम्मेदारी यह भी पढ़ें
230 ग्राम कचहरी के सरपंच व पंच का होना है चुनाव
गोपालगंज : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ग्राम कचहरी के 230 सरपंचों का चुनाव कराया जाना है। चार ग्राम कचहरियों के नगर निकायों में शामिल होने के बाद यहां चुनाव नहीं कराया जाएगा। इसी प्रकार 3110 पंच के पदों के लिए भी बैलेट पेपर व बैलेट बाक्स से चुनाव कराया जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर पंच व सरपंच के चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ पर दो बैलेट बाक्स के हिसाब से बाक्स तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इनमें एक मतपेटिका छोटी व दूसरी मतपेटिका बड़ी होगी। ------------
15 प्रतिशत मतपेटिकाओं को रखा जाएगा सुरक्षित
गोपालगंज : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार बूथवार मतपेटिकाओं के आकलन के साथ ही 15 प्रतिशत मतपेटिका को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायत शाखा के सूत्रों ने बताया कि चुनाव में कुल 7440 मतपेटियों की जरुरत होगी। इनमें 3720 बड़े आकार और 3720 छोटे आकार के मतपेटिका शामिल है। -----------
किस प्रखंड में कितने बूथ पर होगा चुनाव
प्रखंड बूथों की संख्या
कटेया 159
विजयीपुर 201
पंचदेवरी 137
भोरे 248
फुलवरिया 177
उचकागांव 190
हथुआ 248
थावे 156
कुचायकोट 450
गोपालगंज 222
मांझा 272
बरौली 293
सिधवलिया 186
बैकुंठपुर 301
कुल 3240 ---------------------
-:- पंचायत चुनाव -:-
- बैलेट बाक्स की रंगाई व मरम्मत का कार्य अंतिम दौर में
- सरपंच के 230 व पंच के 3110 पदों के लिए बैलेट से होगा चुनाव