मुहर्रम पर नहीं निकलेगा ताजिया जुलूस

मधेपुरा। मुहर्रम में नहीं निकलेगा ताजिया जुलूस और मेला भी नहीं लगेगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं। उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान प्रखंड कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कही। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि धार्मिक पर्व को हर धर्म संप्रदाय के लोग मिलजुलकर मनाएंगे। बैठक में कहा गया कि कोरोना से हार नहीं मानते हुए त्योहार में कोरोना गाइड लाइन का पालन कर महामारी की तीसरी लहर के खतरे को रोकेंगे। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक आयोजन, मेले व जुलूस प्रतिबंधित रहेगा। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार समेत कुमारखंड थानाध्यक्ष रूदल कुमार, श्रीनगर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, बेलारी ओपीध्यक्ष टीएन शर्मा,भतनी ओपी के केके पाठक समेत विभिन्न पंचायत के मेला समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा अन्य मौजूद थे। शंकरपुर में शांति समिति की हुई बैठक संवाद सूत्र, शंकरपुर (मधेपुरा) : थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से अपने घर में मनाए। मुहर्रम के दौरान ताजिया का जुलूस मना है। वहीं सीओ राजेंद्र कुमार राजीव ने कहा कि इस बार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को को जिला पदाधिकारी के जारी निर्देश के अनुसार मुहर्रम पर्व में मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। सभी लोग अपने अपने घरों में पर्व मनाएं। उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्णत: बंद रहेगा। कहीं भी मेला व डीजे बजाते पाए गए तो मेला कमेटी व डीजे संचालक पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। इस दौरान बीडीओ सरस्वती कुमारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार, प्रमोद कुमार, मुखिया प्रतिनिधि शिवेंद्र राम, एएसआइ टिप्सा उराव, रहमत अली, फुरकान आलम, लालेश्वर सहित कई लोग मौजूद थे।


अन्य समाचार