सासाराम में जान ले रहे जेसीबी से खोदे गए गडढे, एक महीने में 15 की मौत

जासं, सासाराम, रोहतास। पर्यावरण संरक्षण के लिए जल जीवन हरियाली के तहत कई गांवों में नए तालाबों का निर्माण व पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार भी हुआ है। इसके लिए जेसीबी से तालाबों में मिट्टी की कटाई भी की गई है। बरसात में पानी भरने से तालाबों के गढ्ढे अब हादसों का सबब बन रहे हैं। इसके अलावा सोन नदी में खनन के दौरान ज्यादा बालू निकालने के चक्कर में नियमों के विपरीत जेसीबी से ज्यादा खोदाई लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। सुरक्षा के लिए न तो घेरा लगाया गया है न ही सावधानी बरतने के लिए अन्य प्रविधान किए गए हैं। नतीजतन गत एक माह में पंद्रह लोगों की जान इन गढ्ढों में डूबने से चली गई है। सरकारी प्रविधान के तहत मुआवजा के तौर पर स्वजन को चार लाख रुपये देने की घोषणा की गई है, लेकिन कई घरों का दीपक हमेशा के लिए बूझ गया है। चेनारी थाना क्षेत्र के बैरियां सूर्य मंदिर तालाब में डूबने से 65 वर्षीय किसान रामजी सिंह की मौत छह जुलाई हो गई। वे पास के ही जराढ़ी गांव के निवासी थे। ग्रामीणों के अनुसार रामजी सिंह अपनी मवेशी को लेकर तालाब के पास गए थे। वहां स्नान करने के दौरान जेसीबी से खोदे गए गढ्ढे के गहरे पानी में चले गए थे। वहीं नौ जुलाई को शिवसागर थाना क्षेत्र के मदैनी गांव के पास सड़क किनारे खोदे गए पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक पांच वर्षीय नारायण पांडेय मदैनी निवासी स्व. पिटू पांडेय का इकलौता पुत्र था। वह अपने स्वजनों के साथ धान के बिचड़ा वाले खेत पर गया था, जहां खेलते हुए सड़क किनारे जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में जा गिरा। इस घर का दीपक हमेशा के लिए बूझ गया। वहीं 16 जुलाई को सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अमापोखर गांव के आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक 35 वर्षीय धनजी राम किसी काम से घर से बाहर गए थे। 29 जुलाई को नोखा थाना क्षेत्र के ठेकही गांव में चौसा नहर लाइन के कृष्णापुर मोरी के समीप नहर में डूबने से एक दस वर्षीय बच्ची अंजली की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार अंजली अपने घर से बकरी चराने के लिए नहर की तरफ गई थी। इसी क्रम में वह फिसल कर नहर में जा गिरी। 22 जुलाई को करगहर के बड़हरी ओपी क्षेत्र के खैरहीं गांव में तालाब में डूबने से अलग-अलग घरों की तीन बच्चियों की मौत हो गई। मृतका खैरही निवासी मुन्ना राम की 12 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी, रामप्रवेश कुम्हार की 12 वर्षीय पुत्री विभा भारती व मुरारी राम की 13 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी शामिल थीं। वहीं 27 जुलाई को सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के बलिहार स्थित भोजपुर राजवाहा में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका शनिचरी देवी बलिहार अजा टोला निवासी लथेर मुसहर की पत्नी थी। वहीं 28 जुलाई को राजपुर प्रखंड के भलुआही गांव में आहर में डूबने से 35 वर्षीय अरुण पांडेय की मौत हो गई। वहीं काराकाट थाना क्षेत्र के अमरथा गांव के समीप काव नदी में डूबे पांच वर्षीय प्रिस कुमार का शव 24 घंटे बाद गोताखोरों द्वारा बरामद किया गया। 30 जुलाई को संझौली थाना क्षेत्र के बैरी गांव में शुक्रवार की दोपहर नहाने के क्रम में आहर में डूबने से पुनीत कुमार प्रिय उर्फ धर्मवीर कुमार की मौत हो गई। --------------


पिछले एक महीने में कई लोगों के पानी में डूबकर मौत की सूचना मिली है। विभाग द्वारा भी समय समय पर जागरूकता अभियान चला कर लोगों को सुरक्षित रहने के लिए आगाह किया जाता है। ऐसी दुर्घटनाओं में सरकार द्वारा मुआवजा का भी प्रविधान हैं।बरसात के दिनों में ग्रामीणों को विशेष सावधानी की आवश्यकता है। विभाग द्वारा हादसों के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष रणनीति अपनाई जाएगी।
सुरेंद्र प्रसाद ,डीडीसी ,रोहतास
---------------
- नियमों के विपरीत सोन में हो रही ज्यादा खोदाई, जलाशयों व नहरों में नहीं लगे हैं सुरक्षा संकेतक

अन्य समाचार