मधेपुरा। थाना क्षेत्र के बुधमा-सहरसा मुख्य सडक मार्ग पर बुधमा के पास दो युवकों को पुलिस ने प्रतिबंधित सिरप के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि आलमनगर से खारा बुधमा होते हुए एक आटो पर प्रतिबंधित सिरप की तस्करी कर सहरसा जा रही है। सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा अपने पुलिस बल के साथ आलमनगर सहरसा सड़क मार्ग पर वाहन चेकिग अभियान शुरू कर दिया। जांच के दौरान एक आटो पर आलमनगर से बुधमा की ओर आ रहे एक युवक को संदेहास्पद स्थिति में देखा गया तो पुलिस अधिकारी को शक हुआ। ओपी प्रभारी द्वारा पूछताछ के क्रम में युवक चकमा देकर भागने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। पुलिस के जवानों ने युवक को पकड़ लिया। आटो के जांच के दौरान पैक किया हुआ छह कार्टून प्रतिबंधित सिरप बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान बताया गया कि कार्टून में दवाई है जिसे महुआ बाजार ले जाया जा रहा है। ओपी प्रभारी द्वारा जब कार्टून को खुलवाया गया तो उसमें प्रतिबंधित दवाई बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल ही आटो और प्रतिबंधित दवाई को जब्त कर चालक सहित युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि जब्त प्रतिबंधित दवाई की तस्करी कर महुआ बाजार ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार युवक में एक का नाम सुमित कुमार है जो थाना क्षेत्र के सिगारपुर के शंकर झा का पुत्र है। आटो चालक का नाम पाकीस यादव बताया गया है जो आलमनगर थाना क्षेत्र के बढ़ोना के परमानंद यादव का पुत्र है। इधर गिरफ्तार किए गए युवक का कहना है कि उसे इस दवाई से कोई लेना देना नहीं है। वह आलमनगर से अपने गांव आ रहा था। वह आटो चालक को इसके एवज में पहले ही भाड़ा दे दिया था।