जागरण संवाददाता, सुपौल: अगस्त से अक्टूबर के बीच संभावित पंचायत चुनाव को ले एक बार फिर सरगर्मी बढ़ गई है। चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही जहां भावी प्रत्याशियों ने लोगों के बीच चहल-कदमी बढ़ा दी है, वहीं जिला प्रशासन भी निष्पक्ष और स्वच्छ चुनाव को ले तैयारी में जुट गया है। दरअसल पंचायत आम निर्वाचन 2021 अप्रैल से शुरू होनी थी, जिसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही थी। परंतु ऐन वक्त पर कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी, जिसके बाद चुनाव को आगे के लिए टाल दिया गया। अब जबकि कोरोना लहर में काफी कमी आई है तो आयोग ने अगस्त से अक्टूबर के बीच चुनाव संपन्न कराने की संभावना जताई है। इधर संभावित चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन से लेकर चुनाव लड़ने की इच्छा रखे प्रत्याशियों ने भी चहल-कदमी बढ़ा दी है।
----------------------------------
कोषांगों का किया गया गठन पंचायत आम निर्वाचन 2018 के कार्यों को सफलतापूर्वक संचालन को लेकर जिला स्तर पर अलग-अलग 18 कोषांगों का गठन किया गया है। इन सभी कोषांगों में अधिकारी तथा कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी अलग-अलग कोषांग के लिए वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ अलग से नोडल पदाधिकारी भी तैनात किए गए हैं। गठित कोषांग में पंचायत निर्वाचन मुख्य कोषांग, कार्मिक कोषांग, कंप्यूटराइजेशन एवं कम्युनिकेशन कोषांग, जन शिकायत, हेल्पलाइन, मीडिया कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग एवं मीडिया मतपत्र कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा को बनाया गया है। इसके अलावा मतदान सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, मतपेटिका कोषांग, आय-व्यय लेखा अनुश्रवण एवं मॉनिटरिग कोषांग, मतगणना कोषांग, कोविड-19 प्रबंधन कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता विधु भूषण चौधरी तथा प्रशिक्षण कोषांग, मतदाता प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुनील कुमार को बनाया गया है। इसके अलावा गठित सभी कोषांग में नोडल पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। गठित सभी कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा है कि चुनाव लोकतंत्र की एक अहम प्रक्रिया है। ऐसे में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप