किसानों के लिए अब आफत बनी बरसात

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल): मक्का एवं मूंग की फसल से निराश किसानों के लिए अब लगातार हो रही बारिश आफत साबित हो रही है। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश किसानों के अरमानों को धूमिल करने को तुली हुई है। धान के बिचड़ा सहित रोपनी किया हुआ धान और सब्जी की खेती पूरी तरह बारिश के पानी में डूब गई है। इससे किसानों के अरमानों और मेहनत पर पूरी तरह पानी फिर गया है। किसानों ने इस बार समय से पहले ही बारिश शुरू होने के कारण धान का बिचड़ा भी पहले ही गिरा लिया था, इस कारण उनकी धान की रोपनी भी शुरू हो गई थी। अब लगातार हो रही बारिश ने किसानों का सारा खेल बिगाड़ दिया है। क्षेत्र के किसान प्रशांत कुमार, सत्यनारायण सहनोगिया, विश्वम्भर साह, विनय झा आदि ने बताया कि धान की फसल पूरी तरह डूब गई है। गहरी जमीन वाले खेतों में दो से तीन फीट तक पानी जमा है। धान के अलावा सब्जी की खेती भी चौपट हो गई है। बारिश ने सब कुछ को खराब कर दिया है। किसानों ने बताया कि अगर इसी तरह मौसम रहा तो धान भी चौपट हो जाएगा। बिचड़ा खराब होने के बाद रोपनी भी संभव नहीं है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार