लखीसराय। शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष से वर्चुअल माध्यम से जिला समन्वय समिति की बैठक की। डीएम के साथ एडीएम इबरार आलम, डीडीसी अनिल कुमार सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। बाकी सभी विभागों के पदाधिकारी के अलावा बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुए थे। जिलाधिकारी ने मुख्य रूप से संभावित बाढ़ से निपटने के लिए अब तक की गई तैयारी, कोरोना टीकाकरण एवं जांच की प्रगति, जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बड़हिया कॉलेज घाट से खुटहा, पिपरिया एवं सुरजीचक होते हुए रामपुर के एनएच 80 तक बनने वाली ड्रीम प्रोजेक्ट सड़क के बारे में दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते निर्माण प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बड़हिया के सीओ को जैतपुर-खुटहा के बीच सड़क निर्माण के लिए चिह्नित जमीन की अविलंब मापी कराने का निर्देश दिया। डीएम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी ग्रामीण सड़कों की जांच कर जहां भी गड्ढे हैं उसे भरने का निर्देश दिया। पिपरिया प्रखंड में डीह पिपरिया एवं तिरासी के बीच जमीन विवाद के कारण बाधित सड़क निर्माण की समीक्षा में डीएम ने पिपरिया के बीडीओ, सीओ को विवाद खत्म करने और आरसीडी विभाग को निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। बाढ़ पूर्व की समीक्षा करते हुए डीएम ने प्रभावित अंचल के अंचलाधिकारी को चिह्नित परिवारों का डाटा विभागीय पोर्टल पर शत प्रतिशत अपलोड कराने का निर्देश दिया। साथ ही आश्रय स्थलों का भौतिक सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र कुमार चौधरी को बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में ब्लीचिग पाउडर, हैलोजन टेबलेट, एंटी रैबीज इंजेक्शन, एंटी स्नेक इंजेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में बिना सूचना के आरसीडी के कार्यपालक अभियंता के उपस्थित नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। बैठक में यह सामने आया कि बिजली विभाग के जेई फोन रिसीव नहीं करते हैं जिस पर डीएम ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत दें ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा सभी बीडीओ सीओ से कोरोना से हुई मौत की बनाई गई सूची में बीपीएल परिवार को चिह्नित करने को कहा गया ताकि उन परिवारों को कबीर अंत्येष्टि योजना एवं राष्ट्रीय परिवार योजना का लाभ दिया जा सके।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप