लखीसराय। वैश्विक महामारी की चपेट में आकर काफी संख्या में लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने को लेकर भारतीय स्टेट बैंक की बाजार शाखा ने कवच पर्सनल लोन योजना की शुरूआत की है। बैंक ग्राहक इसे सराहनीय कदम बता रहे हैं। एक अप्रैल 21 के बाद से कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों को स्वरोजगार के लिए मात्र 8.5 फीसद ब्याज पर 25 हजार रुपये से पांच लाख रुपये तक पर्सनल ऋण देने का निर्णय लिया है। भारतीय स्टेट बैंक शाखा लखीसराय बाजार (शाखा कोड 61450) के मुख्य प्रबंधक पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि उक्त ऋण एसबीआइ अपने सैलरी अकाउंट होल्डरों, पेंशनरों एवं अपने खाताधारियों को देगा। ऋण के इच्छुक ग्राहक अपने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ बैंक से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को उक्त योजना का लाभ दिलाने को लेकर उनके अलावा प्रबंधक रोहित कुमार, उप प्रबंधक घनश्याम पंकज, अरविद दास, नेहा कुमारी आदि ग्राहकों को योजना की जानकारी देने में लगे हुए हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप