लखीसराय। प्रखंड कृषि कार्यालय में शुक्रवार को खरीफ खेती के लिए किसानों के बीच धान, अरहर एवं उड़द का बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी लखीसराय ने कहा कि लखीसराय प्रखंड के अलावा रामगढ़चौक, चानन, हलसी एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड में भी धान, अरहर एवं उड़द का बीज उपलब्ध करा दी गई है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि धान का बीज प्राप्त करने के लिए किसान 31 मई 2021 तक विभिन्न योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन कर बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खरीफ फसल को ले जिले में दो हजार क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें लखीसराय प्रखंड का लक्ष्य 569 क्विंटल है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मक्का, शंकर मक्का एवं अरहर का बीज है। इस पर सौ फीसद अनुदान है। प्रमाणित बीज वितरण कार्यक्रम के तहत उड़द एवं अरहर का बीज है। इस पर सौ फीसद अनुदान है। जबकि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत धान के बीज पर 90 फीसद अनुदान है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस बार जिला को सोयाबीन का भी एक हजार क्विंटल बीज का वितरण करने का लक्ष्य मिला है। विगत दो वर्षो से सोयाबीन के बीज वितरण का लक्ष्य पाने के लिए राज्य मुख्यालय को पत्राचार किया जा रहा था, जिसके फलस्वरूप यह टारगेट जिला को प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर लखीसराय प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद ठाकुर, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, राजीव कुमार राय, कृषि समन्वयक कृष्ण किशोर कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक ललन कुमार एवं किसान सलाहकार आदि मौजूद थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप