न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इससे पहले उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों की भी तारीफ की है. नील वैगनर ने कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तेज गेंदबाजों का मुकाबला होगा. उन्होंने भारतीय गेंदबाजी में गहराई को माना है. यह मुकाबला 18 जून को खेला जाना है. इसके लिए भारत ने 20 सदस्यीय टीम में छह तेज गेंदबाजों को रखा है. इनके अलावा तीन तेज गेंदबाजों को स्टैंड बाई के रूप में भी रखा गया. है. भारत के पास तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर हैं. इनके अलावा आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के रूप में दो वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं.
वहीं न्यूजीलैंड के पास भी कम तेज गेंदबाजी नहीं है. उसके पास ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, काइल जैमीसन, नील वैगनर और मैट हेनरी के रूप में पेसर हैं. साथ ही स्पिन विभाग में मिचेल सेंटनर हैं. आईसीसी की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में वैगनर ने कहा, ‘काफी सारे क्वालिटी गेंदबाज दिखाई देंगे. भारत के पास कई कमाल के तेज गेंदबाज हैं जो दुनिया में कहीं भी कहर बरपा सकते हैं. वे लोग बादल छाए होने पर गेंद को स्विंग भी करा सकते हैं.’
इंग्लैंड की कंडीशन को बताया सबसे बड़ी चुनौती
वैगनर ने आगे कहा कि दोनों टीमों के सामने इंग्लैंड के हालात के हिसाब से ढलना बड़ी चुनौती होगी. यहां पर मौसम और हालात एक सीजन के अंदर बदल जाते हैं. वैगनर ने कहा,
जब सूरज निकलता है तो विकेट फ्लैट हो जाता है और उसमें कुछ भी नहीं होता है. पूरे दिन कंडीशन तेजी से बदलती रहती हैं. ऐसे में विकेट फ्लैट रह सकते हैं जहां कुछ नहीं होता है फिर अचानक से एक ही सीजन में स्विंग मिलने लगता है और गेंद तेजी से निकलती है.
न्यूजीलैंड के अहम गेंदबाज हैं वैगनर
नील वैगनर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और बीच के ओवरों में न्यूजीलैंड के लिए लगातार विकेट लेते रहे हैं. 2019-20 में उन्होंने अपनी शॉर्ट पिच गेंदों से स्टीव स्मिथ को रनों के लिए तरसा दिया था. इसके चलते उन्होंने काफी तारीफें बटोरी थीं. 35 साल के नील वैगनर का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ है. उनका कहना है कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादा भावनाओं में नहीं बह रहा हूं. केवल उन्हीं बातों पर ध्यान लगा रहा हूं जिन्हें मैं कंट्रोल कर सकता हूं.’
टीम इंडिया के इस सितारे को कोरोना से बचाने के लिए पिता ने छोड़ दिया घर, अब इस तरह से जी रहे जिंदगी