भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच अगले महीने 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final) का फाइनल खेला जाना है. इस फाइनल के साथ ही टेस्ट क्रिकेट के वर्ल्ड चैंपियन का फैसला होगा. ये फाइनल मैच इंग्लैंड के साउथैंप्टन (Southampton) में खेला जाना है और भारतीय टीम 2 जून का रवाना होगी. वहीं भारतीय टीम से पहले न्यूजीलैंड की टीम वहां पहुंचने वाली है. न्यूजीलैंड को फाइनल से पहले 2 टेस्ट मैच भी खेलने है और ऐसे में टीम के पास तैयारियों का अच्छा मौका है. लेकिन न्यूजीलैंड का एक बल्लेबाज पहले से ही वहां मौजूद है और उसने दो धमाकेदार शतक ठोककर टीम इंडिया के लिए चेतावनी जारी कर दी है.
इंग्लैंड में चल रहे काउंटी चैंपियनशिप 2021 (County Championship 2021) सीजन में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग (Will Young) डरहम काउंटी (Durham County) की टीम के लिए खेल रहे हैं. यहां यंग न सिर्फ इंग्लैंड की परिस्थितियों में अच्छे से ढल रहे हैं, बल्कि उनके बल्ले से रनों की बरसात होने लगी है. यंग ने शनिवार 15 मई को वॉस्टरशर (Worcestershire) के खिलाफ एक बेहतरीन शतक जमा दिया. ये इस सीजन में उनका लगातार दूसरा शतक है.
सीजन में लगातार दूसरा शतक
चेस्टर ली स्ट्रीट में हो रहे काउंटी चैंपियनशिप के इस मुकाबले में शनिवार को डरहम ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट खोकर 389 रनों पर घोषित कर दी. डरहम के लिए ओपनिंग कर रहे न्यूजीलैंड के 28 साल के विल यंग ने एक बेहतरीन शतक जमाया.
यंग ने 254 गेंदों में 103 रनों की जुझारू पारी खेली और अपनी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. ये उनका इस सीजन में लगातार दूसरा शतक है. इससे ठीक पिछले मैच में यंग ने वॉरविकशर के खिलाफ भी 124 रन जड़े थे.
यंग के अलावा डरहम की दूसरी पारी में जैक बर्नहम (102 नाबाद) ने भी शतक जमाया. इन पारियों की मदद से डरहम ने वॉस्टरशर के सामने जीत के लिए 423 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है.
इंग्लैंड सीरीज और टेस्ट चैंपियनशिप टीम का हिस्सा हैं यंग
यंग ने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. हालांकि, उनका डेब्यू अच्छा नहीं रहा और अभी तक 2 मैचों में सिर्फ 48 रन ही बना सके हैं. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यंग इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा हैं. यही टीम भारत के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी रहेगी. ऐसे में इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढलकर ऐसा प्रदर्शन भारत के लिए चुनौती बन सकता है.
क्रिकेट की खातिर छोड़ा अपना देश, अब इंग्लैंड में तहलका मचा रहा ये गेंदबाज, अकेले किए 9 शिकार